गरोठ पुलिस द्वारा कार्यवाही, राजस्थान के लालचन्द से एक देशी रिवाल्वर व एक जिन्दा कारुतस किया जप्त
****************
गरोठ – श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिँह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध हथियारो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ के कुशल नेतृत्व में अवेध हथियार बरामदगी मे मिली सफलता ।
09.07.23 को उनि मनोज महाजन को कस्बा भ्रमण के दोरान मुखबिर से सुचना मिली की कछालिया फंटे शामगढ रोड पर एक व्यक्ति अवेध हथियार लेकर खडा है , कि सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई जहा एक व्यक्ति पुलिस को देख इधर उधर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकडा जिसका नाम पुछते अपना नाम लालचन्द्र पिता मांगीलाल मेहर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खोखरिया थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके कब्जे से एक देशी 06 राउण्ड रिवाल्वर व एक जिंदा कारतुस मिले मोके पर अवेध हशियार के संबध मे पुछते राजस्थान के सिलेहगढ से लाना बताया है जिसे मोके पर अवेध हथियार व राउण्ड जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी:- 1. लालचन्द्र पिता मांगीलाल मेहर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खोखरिया थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान
जप्त मश्रुका :- एक देशी 06 राउण्ड रिवाल्वर व एक जिंदा कारतुस कुल कीमती 10 हजार रुपये ।
सराहनीय कार्य:– उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि0 मनोज महाजन, आर.597 विशाल पाटीदार , आर 904 सुरेश मईडा का सराहनीय योगदान रहा।