श्री महावीर स्वामी चौमुखा जिनालय की प्रथम वर्षगांठ पर ध्वजा महोत्सव संपन्न

**************
तुष्टीकरा भवंतु पुष्टि करा भवंतु
सुनील जैन रामसना
झारडा। सूर्योदय की शुभ वेला से जिनालय में ध्वजा महोत्सव की तैयारियां प्रारम्भ हो गई परम पूज्य गुरुदेव गणिवर्य आदर्श रत्नसागर जी म. सा. के शिष्य समुदायी मुनि मयल रत्न सागर जी ,मुनी ह्रींकारत्नसागर जी, आदि ठाना एवं पूज्य साध्वीवर्या आदि ठाना की शुभ निश्रा मे स्वामी वात्सल्य स्थल से लाभार्थी परिवार मस्तक पर ध्वजा लेकर बैंड बाजों के साथ मंदिर पहुंचा प्रथम परमात्मा की स्नात्र पूजा की गई उसके पश्चात सत्तर भेदी पूजा प्रारम्भ हुई जिसमें नवमी पूजा मे ध्वज पूजा प्रारम्भ हुई ध्वजा की अष्ट प्रकारी पूजा करने के बाद लाभार्थी परिवार द्वारा मस्तक पर ध्वजा लेकर परमात्मा की तीन प्रदीक्षिणा लगाई गई और नृत्य करते, प्रभु नाम सुमिरन करते शिखर पर पहुंचे जहां पर शिखर कलश एवं ध्वज दंड की अष्ट प्रकारी पूजा की गई तत्पश्चात शुभ मुहूर्त आने पर अनिष्ट नाशक सर्वत्र कल्याण करने वाली प्रभु की ध्वजा फहराई गई, ध्वजा सरदारमल संदीप कुमार चोपडा परिवार महिदपुर द्वारा चढाई गई उसके पश्चात समस्त श्री संघ द्वारा मांगलिक स्वरूप गुरु मुख से श्री बृहद शांति पाठ का श्रवण किया गया तत्पश्चात लाभार्थी परिवार द्वारा झारड़ा, महिदपुर, आदि श्री संघो का आभार व्यक्त किया गया ध्वजा विधि संपन्न होने के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी सरदारमल संदीप कुमार चोपड़ा परिवार महिदपुर वाले रहे जिनका श्री संघ झारड़ा द्वारा बहू मान किया गया विधि विधान पंकज नौलखा द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त समाज जन उपस्थित रहे ।