बिहारदेशनई दिल्लीमहत्वपूर्ण संपर्कराजनीति

फिर ‘चिराग ’से रोशन होगा NDA !  मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, क्या मोदी कैबिनेट में भी मिलेगी जगह?

फिर ‘चिराग ’से रोशन होगा NDA !  मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, क्या मोदी कैबिनेट में भी मिलेगी जगह?

 

 

पटना:– बिहार

 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान से रविवार को उनके पटना स्थित एसकेपुरी आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने की तारीख तय हुई होगी. इसके साथ ही अब चिराग पासवान के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि नित्यानंद राय ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि चिराग पासवान का घर हमारा पुराना घर है. यहां हमारा पुराना संबंध है और सदा रहेगा. जब हमारी मुलाकात होती है तो अच्छी बात होती है आज भी हुई है.

नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा और रामविलास ने देश को अपनी सेवा से खुश रखने का काम किया है. चिराग से हमारी बात कभी बिगड़ी ही नहीं थी कि बनने को लेकर बात उठ रही है. दरअसल महागठबंधन प्रधानमंत्री के कार्य से घबरा चुकी है. महागठबंधन में घबराहट के कारण आपसी टकराव हो रहा है. विपक्षी नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, देश की जनता प्रधानमंत्री के लिए पहले ही एकजुट हो चुकी है.

लालू यादव की चुनौती को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की शक्ति होती है. भ्रष्टाचारी अपराधीकरण को बढ़ावा देने वाले को जनता पसंद नहीं करती है. विपक्षी दल सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए एकजुट है जनता के लिए कोई एकजुटता नहीं है. वहीं तेजस्वी यादव की चार्जशीट पर नित्यानंद राय ने कहा कि भ्रष्टाचार अपराध करने वालों पर कानून अगर कार्रवाई कर रही है तो उसमें गलत क्या है.

उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज का माहौल बना हुआ है. बिहार में अपराधिक घटना काफी बढ़ चुकी है. 10 महीने की सरकार में 5000 से अधिक अपराधिक घटना हो चुकी है. बिहार में सुशासन की बात हो रही है, क्या यह सुशासन का राज है. नीतीश जी तेजस्वी को लेकर जो भी सोचे बिहार की जनता ने उनके बारे में सोच लिया है. फिर से नीतीश कुमार को सत्ता में नहीं लाना है, जनता यह मन बना कर वोट करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}