पर्यावरणमंदसौरमध्यप्रदेश
बारिश शुरू होते ही ग्राम बाजखेड़ी में किया पौधारोपण

************************************
मन्दसौर। ग्राम बाजखेड़ी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर द्वारा बारिश शुरू होते ही पौधारोपण किया गया। यह पौधारोपण गांव के शुभम विद्यालय के पास एवं खेतों की मेढ़ों पर किया गया। इन पौधों का रखरखाव समिति सदस्यों द्वारा करने की शपथ भी ली गई।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी ने बताया कि बारिश के समय पौधारोपण करने से पौधे जल्दी पनपते है तथा पर्यावरण संरक्षण होता है। बारिश के समय बीजारोपण एवं पौधारोपण समिति द्वारा हर वर्ष किया जाता है कि जिसे अच्छे परिणाम सामने आए है और कई पौधे वृक्ष का रूप ले चुके है।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी, समिति अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, सलमा बी, यास्मीन बी, नजमा, मुस्कान, रानू, मनसाब अली, शफी मोहम्मद, मुबारिक चौकीदार सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। आभार सद्दाम हुसैन ने माना।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी, समिति अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, सलमा बी, यास्मीन बी, नजमा, मुस्कान, रानू, मनसाब अली, शफी मोहम्मद, मुबारिक चौकीदार सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। आभार सद्दाम हुसैन ने माना।