रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 जुलाई 2023

**************************************

रावटी खेल मैदान की 76 लाख रुपए की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई

रतलाम 08 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले के रावटी में  हेक्टेयर लगभग 76 लाख रुपए मूल्य की 2.49 हेक्टेयर खेल मैदान की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। शनिवार को रावटी में हरथल रोड पर पुलिस थाने के पास आवंटित खेल मैदान पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा था जिसमें एसडीएम श्री मनीष से जैन के अलावा सैलाना व रावटी के तहसीलदार तथा पुलिस बल भी मौजूद था। खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ-साथ पुलिस थाना रावटी द्वारा आवंटित भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया।

एसडीएम श्री मनीष जैन ने बताया कि ग्राम सचिव द्वारा भूमाफिया दयाराम गुर्जर को पूर्व में खेल मैदान में अवैध अतिक्रमण करने के लिए मना किया गया था, उसके बावजूद भी दयाराम द्वारा रात में ट्रैक्टर से पहले बुवाई कर दी गई थी। भूमि पर अतिक्रमणकर्ता द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर फसल बुवाई कर दी गई थी जिसके बाद शनिवार को अतिक्रमण हटाकर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया और गांव के युवाओं के लिए खेल मैदान का रास्ता प्रशस्त किया गया।

====================

खेल परिसर बाजना में प्रवेश का द्वितीय चरण 10 जुलाई से

रतलाम 08 जुलाई 2023/ जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित खेल परिसर बाजना में नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया टेलेंट सर्च का द्वितीय चरण 10 से 12 जुलाई तक खेल परिसर बाजना मैदान पर होगा। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक संचालक सुश्री प्रीति जैन एवं प्राचार्य श्री मोतीलाल डोडियार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के द्वितीय चरण के अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण के लिए छात्र उक्त दिनांकों में प्रातः 10:30 से 5:00 बजे के मध्य अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए रतलाम जिले की विभिन्न तहसीलों एवं अन्य जिलों के खिलाड़ी विद्यार्थी भी उपस्थित हो सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी जिले का कोई प्रतिबंध नहीं है किंतु विद्यार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक होगा। प्रवेश के लिए 11 से 14 वर्ष के विद्यार्थी को मिनी वर्ग, 14 से 16 वर्ष के विद्यार्थी को जूनियर वर्ग एवं 16 से 18 वर्ष के विद्यार्थी को सीनियर वर्ग में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रवेश के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थी का चयन आयु, वजन, ऊंचाई, शारीरिक दक्षता एवं परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त क्रीड़ा परिसर पूर्णतः आवासीय है। यहां पर शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है । प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी अपने संपूर्ण शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज यथा अंकसूची, आधार, समग्र आईडी, मूलनिवासी, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों ,पासपोर्ट साइज फोटो के साथ खेल परिसर बाजना में उक्त दिनांक में उपस्थित हो सकते हैं।

=================

जनसंख्‍या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्‍त तक मनाया जाएगा  

एक सार्थक कल की शुरूआत परिवार नियोजन के साथ

रतलाम 08 जुलाई 2023/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिलें में परिवार कल्‍याण कार्यक्रम के अंतर्गत्‍ जनसंख्‍या स्थिरता माह मनाया जा रहा है। माह के प्रथम पखवाड़े से 10 जुलाई तक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर योग्‍य दंपति की पहचान कर सूची बनायेगें तथा 11 जुलाई विश्‍व जनसंख्‍या दिवस से 11 अगस्‍त तक जनसंख्‍या स्थिरता माह के दौरान परिवार कल्‍याण की सेवायें प्रदान करेंगें। परिवार कल्‍याण के साधनों में दं‍पत्त्‍िायों  की रूचि के आधार पर सेवायें प्रदान की जावेगीं। माह के दौरान जिले के शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर परिवार कल्‍याण साधनों की निशुल्‍क उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाएगी ।

नोडल अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि पुरूष नसबंदी कराने पर रूपये 3000/- प्रसव के सात दिन के भीतर महिला नसबंदी कराने पर रूपये 3000/- महिला नसबंदी कराने पर रूपए 2000/- की राशि क्षतिपूर्ति  राशि के रूप में दी जाना प्रावधानीत है। प्रसव के बाद पीपीआईयूसीडी लगवाने पर 300 रूपये की राशि दी जाती है । गर्भनिरोध का नया साधन अंतरा इंजेक्शन काफी प्रभावशाली सिद्ध हुआ है। 3 माह में एक बार इंजेक्शन लगवाने वाले हितग्राही को हर बार 100 रूपये की राशि दी जाती है।

अंतरा इंजेक्शन अपनाने पर महिलाओं में रक्‍ताअल्‍पता नही होती साथ ही महिलाओं में होने वाले गर्भाशय केन्‍सर की भी संभावना  नही होती । नई गोली छाया सप्‍ताह में दो बार लेकर आसानी से गर्भ निरोधक किया जा सकता है। परिवार कल्‍याण के  अन्‍य साधानों में कापर्टी, माला-एन, निरोध आदि की सुविधायें भी शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रो में सहजता से सुलभ है।

परिवार कल्‍याण कार्यक्रम के अंतर्गत्‍ सेवायें प्राप्‍त कर अपने परिवार की सफल योजना बनाने से मातृ मृत्‍यु दर, शिशु मृत्‍यु दर, सकल प्रजनन दर मे उल्‍लेखनीय कमी लाई जा सकती है। परिवार कल्‍याण कार्यक्रम के अंतर्गत्‍ मुख्‍यत: दो बच्‍चों के बीच जन्‍म में अंतर रखने, 18 वर्ष की आयु के बाद ही पुत्री का विवाह करने, पहला बच्‍चा शादी के 2 साल बाद दूसरा बच्‍चा पहले बच्‍चे के 3 साल बाद करने  जैसी गतिविधियेां पर फोकस किया जायेगा। स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकताओं को सौपें गये लक्ष्‍य की नियमित मॉनिटरिंग कर लक्ष्‍य पूरा न करने वाले कर्मचारीयों के विरूद्ध कार्यवाही तथा श्रेष्‍ठ कार्य करने वाले कर्मचारीयों को पुरूस्‍कृत किया जायेगा।

===================

नवागत सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण किया

रतलाम 08 जुलाई 2023/ नवागत सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने सिविल सर्जन पद का पदभार ग्रहण किया। कार्य के पहले दिन उन्‍होने जिला चिकित्‍सालय के मातृ एवं शिशु रोग चिकित्‍सा इकाई, बाल चिकित्‍सालय,पोषण पुनर्वास केंद्र,  नवजात शिशु गहन चिकित्‍स ईकाई एवं वार्डो का भ्रमण कर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए।

उन्‍होने सभी चिकित्‍सक एवं स्‍टॉफ को कर्तव्‍य स्‍थल पर निर्धारित समय पर निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहने एवं आमजन को संवेदनशीलतापूर्वक चिकित्‍सा सेवाऐंप्रदान करने के निर्देश दिए। डॉ. सागर ने ओपीडी में परेशान हो रहे वृद्व मरीज को एमरजेंसी में उपस्थित चिकित्‍सकों के माध्‍यम से उपचार सेवाऐं उपलब्‍ध कराई। नवागत सिविल सर्जन ने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा चिकित्‍सा सेवाओं के बारे में संज्ञान लिया। स्‍टोर शाखा का भ्रमण कर सभी आवश्‍यक दवाईयां उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कक्ष क्रमांक 3 में समस्‍त चिकित्‍सकों, मेटरन, नर्सिंग स्‍टॉफ की बैठक लेकर चिकित्‍सा सेवाओं के संबंध में विस्‍तार से निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान आर.एम.ओ. डॉ. प्रणव मोदी एवं विभिन्‍नचिकित्‍सक तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

=====================

नल जल योजना के कार्यो को लेकर ग्रामवासियों में हर्ष

रतलाम 08 जुलाई 2023/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम मोरदा में चल रहे नल जल योजना के कार्यो को लेकर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराए जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास एवं टीपीआई के श्री अंकुर शर्मा ने ग्राम मोरदा में योजना के कार्यों के निरीक्षण उपरांत गांव में स्थित भेरू जी के मंदिर पर ग्रामवासियों के साथ जल चौपाल का आयोजन किया।

जल चौपाल में ग्रामवासियों से योजना के संबंध में चर्चा की गई एवं वर्तमान जल व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया। लोगों ने बताया कि यहां पानी की बहुत समस्या है। सालों पहले भेरुजी मंदिर के पास बनी बावड़ी से पूरा गांव पानी भरता था किंतु धीरे-धीरे जलस्तर नीचे जाने की वजह से बावड़ी में अब पानी नहीं रहता है और इसी वजह से गर्मी  में हैंडपंप में भी पानी नहीं मिलता है। इसलिए गांव में लगे चालू नलकूप में मोटर के माध्यम से अलग-अलग पाइप छत के ऊपर से एवं झाड़ो के  सहारे दूर घरों तक पहुंचे हैं। नल जल योजना का कार्य तेज गति से चल रहा है। जल्दी ही गाँव के लोगो को घर पर ही घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा। यही सोचकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे के निर्देशन में गांव में नल जल योजना का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और कई कार्य पूर्ण हो चुके है। उपयंत्री श्री अर्पित चत्तर ने बताया कि 1 करोड़ राशि से बन रही योजना से गांव में कई  किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर एवं 345  नल कनेक्शन से शत-प्रतिशत घरों को जोड़ा जा रहा है । 75 हजार लीटर की उच्च स्तरीय टंकी एवं  20 हजार लीटर का सम्पवेल व कई वाल लगाकर योजना तेयार हो रही है। लगभग दो माह में जल वितरण का कार्य चालू हो जायेगा। ग्राम चौपाल में श्री भेरुलाल पटेल, श्री गंगाराम, मानसिंह गुर्जर, श्री पणाजी जाट, श्री राजगीर गोस्वामी,श्री बाबूलाल चौधरी, श्री भरत कीर, श्री अशोक पुरी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

=================

खरीफ फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

रतलाम 08 जुलाई 2023/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले में अधिसूचित की जाने वाली खरीफ फसलों की का प्रकाशन किया जा चुका है। तहसील स्तर पर कपास एवं जिला स्तर पर उडद, मूंग तथा पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन एवं मक्का फसल को अधिसूचित किया गया है। कृषकों हेतु खरीफ मौसम में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन एवं दलहनी फसलों के लिए बीमित राशि का दो प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो, कपास हेतु बीमित राशि का 5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो देय होगी।

उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि सोयाबीन की फसल प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 52 हजार रुपए जिसकी 2 प्रतिशत राशि 1040 रुपए है। इसी क्रम में मक्का फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 40 हजार रुपए है जिसकी बीमा प्रीमियम 2 प्रतिशत राशि 1600 रुपए है। मूंग फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 40 हजार रुपए है जिसकी बीमा प्रीमियम 2 प्रतिशत राशि 600 रुपए है। कपास फसल की प्रति हेक्टेयर बीमाधन राशि 60 हजार रुपए है, जिसकी बीमा प्रीमियम 2 प्रतिशत राशि 300 रुपए है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

खरीफ 2023 से सभी कृषकों हेतु योजना को स्वैच्छिक/ऐच्छिक किया गया है। योजना में प्रावधान किया गया है कि अल्पकालिक फसल ऋण लेने वाले कृषक को अपनी फसलों की बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, वे कृषक बीमांकन की अंतिम तिथि से सात दिवस पूर्व तक संबंधित बैंक से लिखित में आवेदन कर निर्धारित प्रपत्र में भरकर योजना से बाहर जा सकते हैं। अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसल का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जाएगा। अऋणी कृषक, ओव्हरड्यू कृषक जिसका बैंक में बचत खाता है, अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र एवं कार्यरत बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेंट के माध्मय से करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करें।

=======================

खाद्य एवम औषधि प्रशासन अधिकारियो द्वारा प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए

रतलाम 08 जुलाई 2023/ कलेक्टर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध  लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दल द्वारा शनिवार को रतलाम  में स्थित विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर कस्तूरबा नगर स्थित माँ अन्नापूर्ण ट्रेडर्स से बेसन और ब्राउन चावल तथा आगम फूड प्रोडक्ट से कलापूर्ण गाय का घी और सोयाबीन प्रोडक्ट टोफू के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए, जहाँ से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम्  गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}