मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 जुलाई 2023

*****************************

एन सी आई बी अधिकारी राजेश सुराणा हुए पदोन्नत
मंदसौर। राष्ट्रीय अपराध जाॅंच ब्यूरो के वर्तमान जिला निदेशक मंदसौर श्री राजेश सुराणा को उनके द्वारा देश एवं समाज हित में किए जा रहै अतुलनीय सेवा कार्यों जिसमें ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम, आर्थिक एवं सामाजिक अपराध से पीड़ित गरीब एवं वंचित लोगों की सहायता करना, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति एवं सायबर अपराध एवं रोकथाम को लेकर युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक करना आदि उत्कृष्ट सेवा कार्य शामिल हैं। श्री सुराणा के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है साथ ही म. प्र. पुलिस के डी जी द्वारा भी श्री सुराणा के कार्यों की सराहना की जा चुकी है। उनके इन्हीं सेवा कार्यों एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए राज्य निदेशक NCIB श्री आर. ए. निहोरे की अनुशंसा पर महानिदेशक एन सी आई बी (राष्ट्रीय अपराध जाॅंच ब्यूरो) द्वारा श्री राजेश सुराणा को ज्वाइंट डायरेक्टर स्टेट एन सी आई बी मध्यप्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। महानिदेशक एन सी आई बी द्वारा श्री सुराणा ओर उनकी टीम को समाज एवं देशहित में अच्छे कार्य करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
=============================

मलेरिया प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधी वितरण 14 जुलाई से

मंदसौर 8 जुलाई 23/ आयुक्‍त संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ.
कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में मलेरिया रोग की रोकधाम के लिये मलेरिया
प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधियॉ मलेरिया ऑफ-200 का वितरण किया जाना है। जिसके लिये प्रथम
चरण 14 जुलाई से 21 जुलाई तक, द्वितीय चरण 11 अगस्‍त से 18 अगस्‍त एवं 25 अगस्‍त 2023 को रोग
प्रभावित क्षैत्रों में प्रत्‍येक परिवार के प्रति सदस्‍य को होम्‍योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ-200
की एक-एक खुराक खिलाई जाएगी।

================

मुख्‍यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन 10 जुलाई तक करें

मंदसौर 8 जुलाई 23/ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्णमुख्यमंत्री युवा
इंटर्नशिप योजना के बैच 2 शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर
में 4695 युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 75 इंटर्न (सीएम जन सेवा मित्र) का चयन मंदसौर जिले
के लिए किया जाएगा। जिनको इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। पिछले
2 वर्षों में स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम 10 जुलाई तक ऑनलाइन
वेबसाइट www.services.mp.gov.in पर कर सकते है। इस योजना के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र
बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8 हजार रूपये का स्टायपेंड दिया
जायेगा । इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी ।

=======================

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत आवेदन 15 जुलाई तक करें

मंदसौर 8 जुलाई 23/ सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री एस.के. महाजन द्वारा बताया गया कि मछुआ
कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मत्स्य कृषकों के लिए मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि
योजना के अंतर्गत जिले में स्मार्टफिश पार्लर की स्थापना की जाएगी। स्मार्ट फिश पार्लर के माध्यम से
उपभोक्ताओं को ताजी एवं हाइजेनिक कंडीशन में मछली उपलब्ध कराई जाएगी।
जिले में मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में चार स्मार्ट फिश पार्लर की
स्थापना की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जनजाति 1, अनुसूचित जाति के 1 और
सामान्य वर्ग के 2 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिले के पात्र इच्छुक हितग्राही आगामी 15
जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन सहायक संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय में जमा करा सकते हैं। इस
योजना के अंतर्गत प्रति स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना के लिए 5 लाख रुपये की राशि का प्रावधान। जिसमें से
चयनित हितग्राही को इकाई लागत की 10 प्रतिशत राशि 50 हजार रूपये अंशदान के रूप में संबंधित ग्राम
पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद या नगर पालिका निगम में जमा करना होगी। इसके अतिरिक्त
झींगा पालन एवं ग्रामीण तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन / उत्पादन हेतु इच्छुक हितग्राही अपना आवेदन
कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मत्स्योद्योग विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

=======================
नागरिकों को वर्षाजनित समस्याओं से बचाने सक्रिय रहे प्रशासनिक अमला : मुख्यमंत्री श्री चौहान

कलेक्टर्स को दिए निर्देश

मंदसौर 8 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्षाकाल के आगमन
के साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को वर्षाजनित समस्याओं से बचाने के लिए

प्रशासनिक अमला सक्रिय रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे अपने
जिले में ऐसे क्षेत्रों जहाँ अधिक वर्षा की स्थिति में जलभराव होता है, वहाँ पूर्व से आवश्यक
व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा
वर्षाजनित रोगों की रोकथाम और प्रभावितों के उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जाए।
किसानों के लिए खाद के भंडारण की व्यवस्था करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश दिए हैं कि खरीफ के लिए किसानों को खाद
की उपलब्धता और आवश्यक भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह देख लें कि किसी क्षेत्र
में खाद और उर्वरक की आपूर्ति और उपलब्धता में कमी न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
नर्मदापुरम सहित विभिन्न जिलों में मूंग की खरीदी के संबंध में भी कलेक्टर्स से चर्चा की।

============================
पं. उद्धवदास मेहता आयुर्वेद सेवा पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित
आयुष संचालनालय में 7 अगस्त तक दिये जा सकेंगे आवेदन

मंदसौर 8 जुलाई 23/ संचालनालय आयुष ने पं. उद्धवदास मेहता वैद्य शास्त्री आयुर्वेद सेवा
सम्मान पुरस्कार वर्ष 2022 के लिये नामांकन आमंत्रित किये हैं। आयुष विभाग द्वारा यह
सम्मान आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है। पात्रता उत्कृष्ट
चिकित्सीय कार्य, अनुसंधान और नवाचार करने वाले मध्यप्रदेश के संस्थान, संगठन और
व्यक्तियों को होगी। चयनित को सम्मान स्वरूप एक लाख रूपये नगद और प्रशस्ति-पत्र प्रदान
किया जायेगा। जिन संस्थाओं और व्यक्तियों ने नामांकन 2 वर्ष पूर्व दिया है, उन्हें नामांकन
प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
आवेदन 7 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक कार्यालय पं. खुशीलाल शर्मा, शासकीय आयुर्वेद
महाविद्यालय एवं संस्थान, साइंस हिल, धनवंतरी मार्ग, भोपाल में जमा कराये जा सकते हैं।
पूर्ण जानकारी तथा आवेदन प्रपत्र के लिये http://www.klsgaci.edu.in पर लॉगिन किया जा
सकता है।

============================

पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर श्री होरी हनुमानजी के दर्शन किये
मन्दसौर। शनिवार को मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन के नेतृत्व में जलकार्य समिति के सदस्यों ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित श्री होरी हनुमानजी मंदिर के दर्शन किये। मंदसौर नगर व जिले में पर्याप्त वर्षा हो तथा सभी के जीवन में खुशहाली आये इसकी कामना को लेकर नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जलकार्य सभापति ने श्री होरी हनुमानजी मंदिर पहुंचकर भगवान बालाजी की प्रतिमा के दर्शन किये।
इस अवसर पर जलकार्य समिति सदस्यगण माया भावसार, सुनीता भावसार, सुनीता गुजरिया, कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, हितेश जैन (दलौदा), पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार, नंदलाल गुजरिया आदि ने भी श्री होरी हनुमानजी के दर्शन का लाभ लिया।
———–
अपनी आत्मा को तत्व गुणी बनाये, मोक्ष मार्ग की ओर ध्यान दे-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
मन्दसौर। आत्मा तीन प्रकार की होती है, तत्व गुणी, रजो गुणी, तमो गुणी। तीनों में बड़ा अंतर होता है, जो आत्मा आत्मकल्याण के मार्ग की ओर अग्रसर हो उसे तत्व गुणी कहते है हमें आत्मा को तत्व गुणी बनाना है ताकि हम मोक्ष मार्ग की ओर प्रवृत्त हो सके।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहे। आपने शनिवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि जो व्यक्ति दूसरों को तकलीफ देते है जिन्हें दूसरों को सताने (कष्ट) देने में आनंद आता है वह तमो गुणी व्यक्ति कहलाता है। ऐसे व्यक्तियों को नरक गति मिलती है तथा वे जन्म मरण के बंधनों में ही उलझे रहते है। आपने कहा कि वर्तमान समय में जैन धर्म के आगमों के अनुसार पांचवा आरा चल रहा है। आरे में दुख भी है और सुख भी है। हमें इस समय जीवन में जीतना हो सके उतना पाप कर्म से दूर रहना चाहिये तथा धर्म, अध्यात्म जीवन में जितना हो सके उतना पापकर्म से दूर  रहना चाहिये तथा धर्म, अध्यात्म से जुड़कर पुण्यकर्म में भागीदारी करना चाहिये।
प्रतिदिन हो रहे है सिद्ध चक्र के जाप- साध्वी अर्हताश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से प्रतिदिन प्रवचन के पूर्व सिद्धचक्र के जाप हो रहे है। साध्वीजी सभी को धर्मसभा में सिद्धचक्र के जाप करा रहे है। शनिवार को धर्मसभा के उपरांत लक्ष्मीलालजी भण्डारी परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई।
———
चीफ इमाम ऑफ इंडिया ने यूसीसी का स्वागत किया
मन्दसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पर्यावरण, गौसेवा एवं सेवा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अज्जू भाई (सैय्यद एजाज अली) ने प्रेस वक्तव्य में बताय कि ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमेर अहमद इलियासी ने कॉमन सिविल कोर्ट (समान नागरिक संहिता) के विषय पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। पुरानी सरकारों ने इस विषय को लटकाये रखा, अब समय है कि इस पर कानून बन जाये। देश बहुत बड़ा है, हर 20 कि.मी. पर भाषा बदल जाती है ऐसे में कॉमन सिविल कोर्ट भले ही आसान नहीं है लेकिन यदि आम सहमति बनती है तो उसे मंजूर किया जाना चाहिये। आज भारत में इमामों की भी अपनी राय है। हमारी केन्द्र सरकार है कि वे देश के धर्मगुरुओं को बुलाकर उनका नजरिया जान ले इसके बाद जो ड्राफ्ट तैयार होगा वह अच्छा होगा। समान  नागरिक संहिता के विषय को नजरअंदाज करने की जरूरत नहीं है। अच्छी सोच लेकर यह विधेयक आता है तो स्वागत किया जाना है। मुस्लिम पर्सनल लॉ प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत विरोध करता है वह प्रधानमंत्री के अच्छे कामों का स्वागत नहीं करता है। युसीसी पर घबराने की जरूरत नहीं है। 70 सालों से मुस्लिम समाज को कई राजनीतिक पार्टियों ने डराकर रखा है वक्त आ गया है कि देश की उन्नति में मिलकर सबके साथ चले। यु.सी.सी. पर आम सहमति बनाकर उसे लागू कर दिया जाना चाहिये।। कॉमन सिविल कोर्ट केवल मुसलमानों का विषय नहीं है बल्कि देश के सभी लोगों के लिये बन रहा है। सरकार को चाहिये कि वह मुस्लिम समाज के अन्य संगठनों से भी राय ले तथा जिस पर आम सहमति बने वह किया जाना चाहिये।
========================
पुलिस पेंशनर संघ और मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा
मंदसौर। मध्य प्रदेश के पुलिस पेंशनर्स व विभिन्न विभागों के करीब पचास हजारइअ पेंशनर्स की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर दिनांक 6 जुलाई 2023 को भोपाल के नीलम पार्क में करीब 6000 पेंशनर्स ने इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों से पुलिस पेंशनर्स सभी विभागों के पेंशनरों पेंशनर्स ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने सामूहिक रूप से एकमत से सरकार को चेतावनी दी कि यदि चुनाव के पूर्व पेंशनर्स की लंबित मांगें नहीं मानी गई तो निश्चित रूप से मध्य प्रदेश के पचास हजार पेंशनर्स उनसे संबंधित करीब पांच लाख वोट वर्तमान सरकार के विरुद्ध जा सकते हैं।
पेंशनर्स की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को पेंशनर्स की लंबित मांगों को मान लेना चाहिए नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा और निश्चित रूप से सभी पेंशनर्स ने अपनी मांगे नहीं मानने पर सरकार के विरुद्ध जाने का निश्चय किया है सभा को और भी तमाम संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और आवाहन किया है कि यदि पेंशनर्स की मांगे नहीं मानी गई तो आगामी दिनों में राजधानी भोपाल में करीब 50,000 पेंशनर्स के इकट्ठा होकर कड़ा आंदोलन जिसमें धरना प्रदर्शन रैली मुख्यमंत्री का घेराव विधानसभा का घेराव आदि कार्यक्रम किए जाएंगे पेंशनर्स की मुख्य रूप से निम्न मांगे जो अभी तक सभी ज्ञापन ओं में दी जाकर सरकार के समक्ष भेजी जाती रही है। पेंशनर को अभी मात्र 33 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है पेंशनर्स को केंद्र के बराबर 42 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए पेंशनरों को आयुष्मान योजना में लाया जाए पूर्व से लंबित 32 माह और 27 माह का एरियर्स का भुगतान किया जाए और साथ ही साथ कर्मचारी की पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए और भी तमाम तरह की मांगों को लेकर उपरोक्त विशाल धरना प्रदर्शन भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के तमाम जिलों के जिलाध्यक्ष गण संभागीय अध्यक्ष गण रेंज अध्यक्ष गण वर्तमान हजारों की संख्या में पेंशनर साथी उपस्थित हुए उपरोक्त जानकारी एमपी सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के द्वारा दी गई।
========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}