नाहरगढ पुलिस के द्वारा अवैध हथियार पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नाहरगढ पुलिस के द्वारा अवैध हथियार पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
नाहरगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी मंदसौर एवं सुश्री एसडीओपी कीर्ती बघेल मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह गौड व टीम द्वारा दिनांक 21.02.25 को थाना क्षेत्र मे अवैध हथियार पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
21.02.25 को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे थाना नाहरगढ़ द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के रुपणी चौपाटी से एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल लेकर घुम रहा था जिसको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा व उक्त व्यक्ति से अपना नाम पता पुछते उसने अपना नाम जसवंत पिता सोदानसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी बोरखेडी जागीर थाना सीतामऊ का होना बताया जिससे उक्त पिस्टल के वैध लाईसेंस के बारे में पुछते उसने कोई लाईसेंस होना नही बताया जो उक्त आरोपी जसवंतसिंह के कब्जे से अवैध पिस्टल मय एक जिंदा राऊण्ड के समक्ष पंचान के विधिवत जप्त की गई व आरोपी के विरुद्ध थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 54/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। अपराध सदर मे आरोपी जसवंत से अवैध पिस्टल व जिंदा राऊंण्ड के बारे मे पुछताछ करते आरोपी ने उक्त पिस्टल व जिंदा राऊण्ड श्रवणसिंह निवासी कांटीया थाना सुवासरा से लाना बताया जो प्रकरण मे श्रवणसिंह को भी सहआरोपी बनाया गया।
नाम आरोपी- (1) जसवंत पिता सोदानसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी बोरखेडी जागीर थाना सीतामऊ (2) श्रवणसिंह निवासी कांटीया थाना सुवासरा (फरार)
जप्त मश्रुकाः- एक पिस्टल मय एक जिंदा राऊण्ड के किंमती 20000 रुपये
सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक प्रभात सिह गौड, उनि ओ.पी. राठौर, आर. 486 लाखनसिंह, आर.311 महेन्द्र सिह आर. 287 दिपांशु व आर.चा. 411 लियाकत का सराहनीय योगदान रहा।