
CM नीतीश एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं? सर्वे में बिहार के लोगों ने चौंकाने वाला दिया परिणाम
बिहार की राजनीति में एक बार फिर नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वहीं, इसको लेकर एबीपी ने सी वोटर से सर्वे कराया है. जानिए परिणाम
सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई विपक्षी बैठक के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल बदला हुआ लग रहा है. नीतीश कुमार इसके बाद पार्टी के तमाम विधायक और सांसदों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद जेडीयू (JDU) में टूट के साथ कई कयासों का दौर शुरू हो गया. इसके साथ ही बिहार की राजनीति में एक बार फिर नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) से हाथ मिला लेंगे. इसकी भी चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, इसको लेकर एबीपी ने सी वोटर के साथ एक सर्वे कराया है. इसके नजीजे चौंकाने वाले हैं. इसका परिणाम महागठबंधन के पक्ष में दिख रहा है.
सी वोटर के सर्वे में ये रहा परिणाम
एबीपी ने सी वोटर के साथ बिहार की राजनीति को लेकर एक सर्वे कराया है. इसमें लोगों से सवाल पूछा गया है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं? इस सवाल पर लोगों ने अपना मत व्यक्त किया है, जिसके परिणाम में 34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. 48 प्रतिशत लोगों ने माना है कि नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. वहीं, 18 प्रतिशत लोगों ने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया है.
नीतीश एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं?, स्रोत- सी वोटर
हां- 34%
नहीं- 48%
पता नहीं- 18%
देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. बिहार में भी राजनीतिक उठापटक जारी है. इसको लेकर भी सी वोटर ने बिहार भर में त्वरित सर्वे किया है. बिहार में 2 हजार 575 लोगों से बात की गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.