मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को नाहरगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से 80 हजार के पांच छत्र हुए बरामद

******************
नाहरगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सौलंकी, एंव श्री नरेन्द्र सिंह सौलंकी अअपु ग्रामीण अनुभाग मंदसौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक भुवान सिंह गोरे, थाना प्रभारी नाहरगढ के नेतृत्व में पंचमुखी बालाजी मंदिर बिल्लोद क्षेत्र में चोरी गये चांदी के पांच छत्र को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
26.05.2023 को फरियादी महावीर पिता पुरणदास बैरागी उम्र 50 साल निवासी एकलगढ थाना सीतामऊ हामु ग्राम बिल्लौद ने पंचमुखी बालाजी मंदीर बिल्लोद पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालाजी मूर्ति के उपर टंगे हुवे चांदी के पांच छत्र चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट पर करने पर थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 181/ 23 धारा 454,380 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये तथा सीसीटीवी एंव अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त चोरी के आरोपी की पहचान ईमरान पिता बाबु खां पठान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दावतखेडी थाना वायडीनगर के रूप में हुई। जो आरोपी को दिनांक 04.07.2023 को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ करने पर आरोपी ईमरान पठान ने बताया कि, उसने अपने साथी सादिक निवासी रावत भाटा के साथ मिलकर उक्त मंदिर चोरी को अंजाम दिया था तथा चुराये गये पांच छत्र को नंदकिशोर पिता मूलचंद सोनी उम्र 70 वर्ष निवासी मण्डीगेट मंदसौर की तिरुपति ज्वैलर्स नामक दुकान पर बैच दिया जो चोरी का माल खरीदने के अपराध में धारा 411 भादवि में नंदकिशोर को आरोपी बनाया गया व आरोपी ईमरान की निशादेही से उक्त पांचो छत्र नंदकिशोर सोनी की दुकान से जप्त किये गये।
गिरफ्तारआरोपी –
1. ईमरान पिता बाबु खां पठान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दावतखेडी थाना वायडीनगर जिला मंदसौर 2. नंदकिशोर पिता मूलचंद सोनी उम्र 70वर्ष निवासी मण्डीगेट मंदसौर की तिरुपति ज्वैलर्स मंदसौर
चोरी गया मश्रुका
चांदी पांच छत्र किमती 80,000 रुपये
जप्त किया मश्रूका-
चांदी के पांच छत्र किमती 80,000 रुपये
सराहनीय कार्य:- निरी. भुवान सिंह गोरे, थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि सुनील कुमार, सउनि ओ. पी. राठौर, प्रआर.का. 156 महावीर सिंह, प्रआर. का. 290 जितेन्द्र सिंह, प्रआर. का. 398 दीपक सांखला, प्रआर. 343 कैलाश बघेल, प्रआर. का. 234 अनिल सिंह, आर. 486 लाखन सिंह, आर. चालक 411 लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा।