अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़

मल्हारगढ पुलिस द्वारा मोबाईल व वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 04 मोटर सायकल व एक लक्जरी मोबाईल किया जप्त 

 *********************

     मल्हारगढ़ ।  पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्रीमान अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे प्रभारी एसडीओपी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन मे सउनि आर एस चौहान व पुलिस टीम के द्वारा मोबाईल व मोटर सायकल चोरी करने वाले एक विधि विरुद्ध बालक व एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार मोटर सायकल व एक सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल जप्त किया गया ।

05.07.2023 को फरियादी संदीप पिता राजाराम शर्मा निवासी रुपी ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 04.07.23 की रात्रि मे मैंरे ढाबे से कोई अज्ञात बदमाश मेरा सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल चुराकर ले गया जिस पर से थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 172/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

06.07.2023 को सउनि आर एस चौहान मय फोर्स के हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान मंदसौर तरफ से आ रही एक बीना नम्बर की मोटर सायकल हिरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस संदिग्ध दिखी जिसे रोककर मोटर सायकल के दस्तावेजों के संबंध मे पुछते नही होना बताया व उक्त मोटर सायकल मंदसौर से चोरी करना बताया । बाद चालक का नाम पता पुछते चालक नाबालिग होना पाया गया । बाद विधि विरुद्ध बालक से चोरी की मोटर सायकल के संबध मे पुछते उक्त मोटर सायकल जिसका चेचिस नम्बर 06F16C38687 व इंजन नम्बर 06F15M33868 है मंदसौर से चोरी करना बताया । बाद उक्त मोटर सायकल को इस्तगासा क्रमांक 01/ 23 धारा 41(1) 4 ,102 जा.फो. व धारा 379 भादवि मे विधिवत जप्त किया गया ।

प्रकरण मे विधि विरुद्ध बालक से पुर्व मे की गई चोरीयो के संबंध मे हीकमत अमली से पुछताछ करते विधि विरुद्ध बालक द्वारा शेरे पंजाब ढाबा सुठोंद से सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल चोरी करना बताया जिसके संबंध मे पुर्व मे थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 172/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है । उक्त चोरी गया मोबाईल विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया । तथा पुर्व मे भी विधि विरुद्ध बालक द्वारा अपने साथी साहिल पिता मुबारिक खान निवासी बघाना नीमच के साथ चित्तोडगढ व मंदसौर से दो – दो मोटर सायकल चोरी करना बताया जिसमे से एक मोटर सायकल हिरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक MP14MF8395 साहिल के पास होना तथा मोटर सायकल हिरो होण्डो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक RJ09AS1355 , हिरो होण्डो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक RJ09SJ0126 व हिरो एच एफ डिलक्स RJ09SV9990 नीमच के आसिफ पिता युसुफ खां निवासी बघाना को देना बताया । बाद प्रकरण मे आरोपी आसिफ पिता युसुफ खान उम्र 21 साल निवासी बघाना नीमच उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर उक्त चोरी की तीनों मोटर सायकल को जप्त किया गया । प्रकरण मे फरार आरोपी साहिल की तलाश जारी है ।

जप्त मश्रुका– 01. सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल कीमत करीबन 40000 रुपये

02. चार मोटर सायकल कीमत 120000 रुपये

क्र वाहन क्रमांक इंजन नम्बर चेचिस नम्बर वाहन स्वामी

1 MP14MB4324 06F15M33868 06F16C38687 साहिल पिता अभय निवासी प्रताप कालोनी मंदसौर

2 RJ09AS1355 HA10ERGUK02059 MBLHA10CGG4K02248 सीताबाई पति बगतावर निवासी करनी माता का खेडा कुम्भानगर जिला चित्तोडगढ

3 RJ09SJ0126 HA10EFAHK99264 MBLHA10EYAHK36239 किशन पिता बंशीलाल बंजारा निवासी धिनवा निम्बाहेडा

4 RJ09SV9990 HA11EHFUC00567 MBLHA11AJFUC00812 पिंटु पिता शांतिलाल बैरागी निवासी चिक्सी जिला चित्तोडगढ

गिरफ्तार आरोपी 01. विधि विरुद्ध बालक

02. आसिफ पिता युसुफ खान उम्र 21 साल निवासी बघाना नीमच

फरार आरोपी – 01 साहिल पिता मुबारिक खान निवासी बघाना नीमच

सराहनीय कार्य- निरी राजेन्द्र कुमार पवार , उनि बी के एस चौधरी ,सउनि आर एस चौहान , आर 104 आलोक गुर्जर , आर 652 नितिश शर्मा , आर 770 शौकिन रेगर , आर 811 बालकृष्ण बैरागी , आर 666 दिलीप जाट का सराहनीय योगदान रहा ।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}