आंगन में सो रही नाबालिग से किया था दुष्कर्म, अब आरोपित के घर में ही चल गया बुलडोजर

*********************
✍️विकास तिवारी
सिंगरौली। घर के आंगन में सो रही नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपित पंडित विनय तिवारी के घर में आज बुलडोजर चला दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आरोपित का मकान जमींदोज कर दिया।
उल्लेखनीय है कि चितरंगी थाना अंतर्गत विगत चार दिन पहले आरोपित पं. विनय तिवारी ने घर में सो रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
नाबालिग के पिता का हो चुका है देहांत
बताया जा रहा है कि पीड़ित नाबालिग के पिता का देहांत हो चुका है, जिसके दो भाई हैं जो बाहर रहकर कमाते हैं और घर का खर्चा चलाते हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा था और कार्रवाई की मांग की जा रही थी।