श्री नीलकंठेश्वर महादेव भगोर में महाशिवरात्रि उत्सव में विशाल महाप्रसादी और संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

श्री नीलकंठेश्वर महादेव भगोर में महाशिवरात्रि उत्सव में विशाल महाप्रसादी और संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन
सीतामऊ। अंचल के चम्बल तट पर बसे भृगु ऋषि की पावन नगरी ग्राम भगोर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा, श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य और भाजपा मंडल मंत्री दशरथ सोलंकी एवं सरपंच जरेलाल डांगी ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम भगोर में चम्बल तट पर बसे चमत्कारिक श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह 9 बजे से उज्जैन के आचार्यों द्वारा महादेव का 1111 लीटर दूध, गन्ना आदि से महारुद्र अभिषेक किया जायेगा। सुबह 10 बजे से विशाल भंडारा प्रसादी शुरू होगा जो कि दिन में 2 बजे तक रहेगा और शाम को 7 बजे से परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत डा.पंडित श्री मिथलेश जी नागर के मुखारविंद से शिव पार्वती विवाह प्रसंग एवं भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा। कार्यकम में दिल्ली की सुप्रसिद्ध झाकियां की भी प्रस्तुति रहेगी।भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व.कन्हैयालाल जी सेठिया की स्मृति में उनके पुत्र चिकित्सा अधिकारी डा.श्यामलाल सेठिया द्वारा बनाए जा रहे श्री नीलकंठेश्वर महादेव द्वार का भूमिपूजन भी होगा।श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर समिति ओर समस्त ग्रामवासियों ने सभी क्षेत्रवासियों और धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया है।