दशपुर दस्तक समाचार पत्र का विमोचन हुआ संपन्न
******************
सुवासरा- मंदसौर जिले के सुवासरा नगर में आज दशपुर दस्तक समाचार पत्र का विमोचन गरिमामय कार्यक्रम संत रविदास मांगलिक भवन में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती व रविदास जी महाराज की चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पा हार व शील्ड प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया स्वागत सम्मान पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्र-पत्रिका के द्वारा ही समाज को सही दिशा प्राप्त होती है पत्रकारों को समाज के हित में कार्य करना चाहिए समाज व देश के हित में अपनी कलम को चलाना चाहिए सभी को साथ में लेकर सभी के हित ने कार्य करना चाहिए अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति की बात को भी प्राथमिकता से उठाकर उसकी आवाज समाज तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए दशपुर दस्तक समाचार पत्र प्रधान संपादक शिवनारायण सोलंकी को सभी ने बधाई प्रेषित की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजय पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,बालू सिंह सोलंकी, तरनोद दुले सिंह चौहान, प्रिंस सूर्यवंशी, ओंकार सिंह, अंकित गर्ग डॉ रामप्रसाद बामनिया सरपंच राजू सूर्यवंशी सरपंच लखन जी , बी , एल गुप्ता साब चचू मारसाहब पत्रकार , संजय चौहान पत्रकार प्रमोद जी सेंगर पत्रकार अशोक चौहान पत्रकार संजय फरकीया पत्रकार शिवम् मेहर पत्रकार राहुल चोहान पत्रकार राकेश मेहर पत्रकार पुष्कर दय्या पत्रकार दशरथ जी सुर्यवंशी पत्रकार बदरी सुर्यवंशी पत्रकार पंकज बैरागी पत्रकार मानसिंह जी डांगी पंकज बैरागी अनिल वर्मा गोविंद सिंह परिहार होकम सिंह जी पत्रकार विजय रेटुदिया, पत्रकार पंकज निडर, गजेंद्र सिंह, भागवत शर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, राहुल यादव, श्यामा हटेला, किशोर मलैया, सत्यनारायण सुरवंशी, आदि पत्रकार साथी वह गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
दशपुर दस्तक समाचार पत्र विमोचन पश्चात दशपुर दस्तक समाचार पत्र के संपादक शिवनारायण सोलंकी ने सभी अतिथियों व जिले व क्षेत्र से पधारे पत्रकार व गणमान्य का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।