सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा में बच्चों ने सीखा आर्ट ऑफ़ लिविंग, तीन दिवसीय शिविर हुआ आयोजित
********——-*********
मंदसौर- अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आने वाली भावी पीड़ी को भी भारतीय संस्कृति के अनुसार बचपन से संस्कार ,योग,ध्यान और जीवन जीने की कला सिखाने का काम करती हे,ताकि वे भविष्य में अपने साथ परिवार,समाज और देश का नवनिर्माण करने में अपनी जिम्मेदारी महसूस करे,एक मजबूत भारत के लिए बच्चों को बचपन से ही मानसिक, शारीरिक और अध्यात्मिक रूप से मजबूत करना जरुरी हे।
सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा में मध्य प्रदेश सरकार और आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा तीन दिवसीय उत्कर्ष योगा और मेधा योगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीसरी से आठवीं कक्षा के 100 बच्चों ने भाग लिया।
पूजनीय गुरुदेव श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इस शिविर का प्रशिक्षण आर्ट ऑफ़ लिविंग प्रशिक्षक हनी गोकलानी और आदित्य धनोतिया ने किया। इस प्रकार के शिविर से बच्चे पढ़ाई में भी बिना किसी दबाव और तनाव के आगे बढ़ने की योग्यता हासिल कर लेते हे।
आर्ट ऑफ़ लिविंग के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेन्द्र धनोतिया ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार और आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश के सीएम राइज सरकारी स्कूलों में शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। इसके प्रथम चरण में मंदसौर ज़िले के कुछ स्कूलों का चयन हुआ है। जिसमे साबाखेड़ा, मल्हारगढ़, गुर्जर बार्डिया, लदूना, भानपुरा, गरोठ, चंदवासा के स्कूल शामिल हैं।
योजना के अंतर्गत शिविर के बाद बच्चों के नियमित अभ्यास की भी व्यवस्था की जाएगी जिस से बच्चे अपने जीवन में योगा और ध्यान के माध्यम से बदलाव ला सकें।