लूट कांड का टॉप टेन में से एक अपराधी को रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप लूट कांड में गिरफ्तार अभियुक्त कई दिनों से चल रहा था फरार।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
डेहरी ( रोहतास):– बिहार
रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थानाक्षेत्र अंतर्गत बुधुवाँ महुआरी गाँव के समीप काव नदी में पुल निर्माण कमपनी के बेस कैंप में 19 अक्टूबर 2022 की रात्रि मे जेसीबी, ट्रैक्टर, प्लेट,आदि मशीनों को लूट लिया गया था। इस लूट कांड में शामिल एक अपराधकर्मी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रोहतास पुलिस अधीक्षक ने डेरी नगर क्षेत्र स्थित एसपी ऑफिस में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अकोढ़ी गोला थानाक्षेत्र के बुधुवाँ महुआरी के पास काव नदी मे कार्य के समय लूट कांड के मामले में शामिल अपराधकर्मी दीपक कुमार पिता राधो पासवान उर्फ राजो पासवान गाँव तेतराही पोस्ट चैराही थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर अकोढ़ी गोला थाने की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ टीम के द्वारा लगातार छापेमारी एवं करवाई कि जा रही थी। परंतु उक्त अपराधीकर्मी पुलिस के डर से भागे भागे फिर रहा था, इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना अंतर्गत चौराही तेतराही गाँव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधीकर्मी ने इस लूट कांड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। रोहतास जिला आसूचना इकाई व एसटीएफ की टीम के पुलिस के द्वारा लगातार आसूचना संकलन , दबिस एवं छापेमारी कर टॉप 10 के एक अपराधीकर्मी एवं टॉप 20 के 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। तथा रोहतास पुलिस की दबिश के कारण पाँच अपराधकर्मियों ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।