पवित्र सावन मास के प्रथम दिवस वृहद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
*****************”
कैलाशपुर। ग्राम पंचायत कयामपुर (कैलाशपुर) द्वारा एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में पवित्र सावन मास के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कर वृहद वृक्षारोपण की शुरुवात कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
आयोजन में बंशीलाल गुर्जर किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , हिम्मत डांगी कयामपुर मंडल प्रभारी, भोपालसिंह मंडलोई, परसुराम विस्तारक ,भारतसिंह डांगी मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य राजू जाट, सरपंच श्री जगदीश माली सरकार, महामंत्री महेंद्रसिंह बिशनिया, डा. ज्ञानचंद जैन, महामंत्री दौलतराम मालवीय, महामंत्री नरेन्द्र लक्षकार, कारूलाल कुशवाह, मुकेश गोस्वामी, दिलीप भटनागर, दिलीप जैन अनिल पेरुलिया अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, रवि गुप्ता, श्रीमान रामेश्वरजी जाट, लक्ष्मीनारायण मोदी, विद्यालय संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता, शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार सोनी, श्री सुरेश कुमार कछावा द्वारा पौधारोपण किया गया।
ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्म के 200 से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय परिसर में विशाल खेल मैदान का निर्माण करवाया गया। खेल मैदान में बहुत बड़ी 31 फीट लंबी और 5 फीट ऊंची स्टेडियम बैठक का निर्माण करवाया गया। मैदान के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवाई गई और बहुत बड़ा दरवाजा भी ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा लगवाया गया। पौधों का संरक्षण श्री तेजनारयण माली द्वारा पूरे विद्यालय परिसर के विशाल मैदान की अच्छे से साफ सफाई की गई, गाजर घास , खरपतवार आदि अनुपयोगी पौधों को उखाड़कर और खरपतवार नाशक का छिड़कावकर नष्ट किया गया और समान दूरी पर गढ्ढे खोदकर पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पौधों , फूलों , पत्तियों, फलों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण में पौधों की महत्ता को समझ सकेंगें। विशाल बगीचा विद्यालय परिसर में एजुकेशनल पार्क की अवधारणा को विकसित करने में बहुत सहायक होगा। जिससे विद्यार्थी बगीचे में ही खेल खेल में पढ़ाई कर सकेंगें। मैदान में विभिन्न प्रकार के पौधे लगने से विद्यालय की सुंदरता में और अधिक चार चांद लग जायेंगें।
संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता , शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय और विद्यार्थियों को ये सभी अनुपम , बेशकीमती उपहार देने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच श्री जगदीश माली सरकार, समस्त पंच, इंजीनियर श्री मुकेश सैनी, सचिव श्री दशरथ जी चौहान, रोजगार सहायक श्री दीपकनाथ आदि का आभार व्यक्त किया।