नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जुलाई 2023

 

=================================
जीवो पर दया बिना श्रावक का जीवन अधूरा होता है।-आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी ,
चातुर्मासिक मंगल धर्म सभा प्रवाहित,
नीमच3 जुलाई2023(केबीसीन्युज)किसी भी जीव के प्रति राग द्वेष भेदभाव नहीं होना चाहिए ।जीवों पर सदैव दया करनी चाहिए। मनुष्य के मन में बुरा करने वाले के प्रति द्वेष भाव , तथाअच्छा करने वाले के प्रति अच्छे भाव होते हैं । लेकिन तीर्थंकर का किसी के प्रति भेदभाव नहीं रहता है। वे सभी के प्रति समान भाव रखते हैं। मानवता के पुण्य कर्म करना चाहिए परमात्मा के भक्तों की सेवा में पुण्य अधिक मिलता है।
यह बातश्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा ने कही। वे चातुर्मास के उपलक्ष्य में पुस्तक बाजार स्थित श्रीमती रेशम देवी अखेसिंह कोठारी नुतनआराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 12 वर्तधारी का महत्व अलग होता है ।साधु को दान उत्कृष्ट होता है ।असंख्य साधु को दान से ज्यादा ताकत परमात्मा की होती है ।श्रावक को परमात्मा के बिना चैन नहीं होना चाहिए। तभी वह सच्चा श्रावक होता है।धर्मागम के अनुसार मनुष्य जन्म दुर्लभ होता है। परमात्मा की भावना समझे तो शासन को समझ सकते हैं। मनुष्य को समझेंगे तब धर्म को समझेंगे ।ब्रह्मा की शक्ति क्या है ?परमात्मा को समझना होगा। संवेदना बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है। संसार में अर्थ प्राप्ति से आनंद मिलता है ।उससे ज्यादा आनंद परमात्मा के दर्शन करने से मिलता है लेकिन समझ में आने के बाद ही मिलता है। श्रावक देश के किसी भी नगर में जाए तो पहले मंदिर दर्शन करने के लिए मंदिर की जानकारी प्राप्त करता है।श्रावक को सब कुछ बिना चल जाता है लेकिन परमात्मा और धर्म के बिना नहीं चलता है। परमात्मा अनमोल होते हैं। संसार में भगवान है तो सब कुछ है।इसलिए प्रतिदिन भगवान की आराधना साधना करना चाहिए तभी जीवन का कल्याण हो सकता है।
धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला।श्रीसंघ अध्यक्ष अनिल नागौरी, सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वीजी मसा साधु साध्वी वृंद श्री भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिरजी पर पधारें एवं दर्शन कर नूतन आराधना भवन पर भव्य चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा हुई। पूज्य आचार्य भगवंत का आचार्य पदवी के बाद प्रथम चातुर्मास नीमच में हो रहा है।
धर्मसभा का संचालन सचिव मनीष कोठारी ने किया।

=======================

कलेक्टोरेट में राष्‍ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच 3 जुलाई 2023,जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम
के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन एडीएम सुश्री
नेहामीना, एवं सी‍ईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर डिप्‍टी कलेक्‍टर
श्री राजकुमार हलदर सहित संयुक्‍त कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-
कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदेमातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया।
तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम,
आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, जनसम्‍पर्क, शहरी विकास
अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

=========================

सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने की ई-जनसुनवाई

नीमच जनपद क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू
नीमच 3 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 3 जुलाई 2023 सोमवार को
प्रातः10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने ई-जनसुनवाई
कर नीमच जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेवली-देवली, गिरदौड़ा, भाटखेड़ा, भादवामाता एवं
जमुनियाकला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका
निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
ई-जनसुनवाई में ग्राम पंचायत रेवली-देवली, सचिव श्री राधेश्‍याम ने दसानी गॉव में पेयजल
की समस्‍या होने, नाली-नाले की साफ-सफाई, गिरदौड़ा के सरपंच एवं रामप्रसाद ने पुलिया
निर्माण करवाने, भाटखेड़ा के माणकचंद शर्मा शंकरलाल कुमावत ने हनुमानजी के मंदिर के समीप
स्‍पीड ब्रेकर बनवाने, श्‍यामसिंह ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने,वालमेन श्री गोपाल
चौहान ने डीपी से विदयुत कम वालटेज होने से जलप्रदाय की समस्‍या होने, भादवामाता की
श्रीमती कांतादेवी,श्री सुखराम नागदा, सरपंच श्रीमती मिठठूबाई ने पंचायत भवन बनवाने, ग्राम के
कचरे को अन्‍यत्र स्‍थान पर डलवाने की व्‍यवस्‍था करने, श्री चांदमल ने वृद्धावस्‍था पेंशन
दिलवाने, श्री दीपक सेन ने पात्रता पर्ची दिलवाने, एंव श्री राजेन्द्र प्रसाद ने स्‍कूल में पानी भरने
जैसी समस्याएं ई जनसुनाई में बताई।
इसी प्रकार संबंधित ग्राम पंचायतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों से संवाद कर,
उनकी समस्याएं सुनी। सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने ई-जनसुनवाई में संबंधित ग्राम पंचायतों के
ग्रामीणों से मूलभूत सुविधा, टीबी रोगियों से संबंधित जानकारी, राशन की उपलब्‍धता, पेयजल,
आयुष्‍मान कार्ड,एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त की।

============================

जिले में अब तक औसत 234.6 मि.मी.वर्षा दर्ज

नीमच 3 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 234.6 मि.मी.वर्षा हुई है।
नीमच में 216 मि.मी.,जावद में 248 मि.मी.एवं मनासा में 240 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत
वर्ष इस अवधि में औसत 67.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 58 मि.मी.,जावद में 56
मि.मी.एवं मनासा में 94 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में 3 जुलाई 2023 को प्रात:8 बजे समाप्‍त
हुए, पिछले 24 घण्‍टे में औसत 286 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 15 मि.मी.,जावद में 34
मि.मी.एवं मनासा में 37 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

=====================

फसल बीमा योजना प्रसार रथ को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद, ने दिखाई हरी झण्‍डी

नीमच 3 जुलाई 2023,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट परिसर
नीमच से खरीफ मौसम 2023 में  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार रथ को हरी
झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई, एग्रीकल्‍चर
इंश्‍योरेंस कंपनी(AIC) के जिला प्रतिनिधि श्री जितेन्द्रसिंह तंवर  एवं कृषि, बीमा कंपनी का
स्‍टॉफ भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का यह प्रचार रथ जिले के सभी
विकासखण्‍डों के सहकारी समिति‍ स्‍तर तक 3 से 31 जुलाई 2023 तक पहुंचेगा। खरीफ 2023
के लिये फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है।
उपसंचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई ने बताया,कि नीमच जिले में सोयाबीन,मक्का, मुंगफली
के फसल बीमा हेतु पटवारी हल्‍के अधिसूचित है। जिस हल्‍के में जो फसल अधिसूचित है, उसी
का फसल बीमा किया जा सकेगा। इसके लिये क्षेत्र की सहकारी समिति, निकटतम बैंक या जन
सेवा केंद्र(CSC)पर जाकर फसल बीमा कराया जा सकता है। जिन किसानों भाइयों के पास
किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है,या ओव्‍हर-ड्यू है,या लेनदेन नहीं किया गया है। वे अऋणी कृषक के
रूप में उपरोक्‍त अनुसार अपने क्षेत्र की सहकारी समिति, निकटतम बैंक या जनसेवा केंद्र(CSC)
पर जाकर फसल बीमा करा सकते है। इसके लिये भूमि की पावती, बैंक खाते की पासबुक, आधार
कार्ड की छायाप्रति, पटवारी द्वारा जारी बुआई का प्रमाण-पत्र एवं प्रिमियम राशि की आवश्‍कता
होगी।

============================

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने आज होने वाले राज्य-स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की
नीमच 3 जुलाई 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-
कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और
प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार
प्राप्त हो सकेगा। यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में रविवार को मुख्यमंत्री
सीखो-कमाओ योजना में युवा आवेदकों के लिये पंजीयन प्रक्रिया के शुभारंभ के राज्य-स्तरीय
कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। यह कार्यक्रम आज 4 जुलाई को दोहपर 12
बजे भोपाल के रवीन्द्र भवन में होगा। इसमें एमएमएसकेवाय (MMSKY) पोर्टल का शुभारंभ
होगा और पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री, कॉलेज के
छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल‍ सिंह बैंस सहित
विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का शुभारंभ कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित हो।
कार्यक्रम में रोजगार-स्वरोजगार की जानकारी दी जाए। पंजीयन फार्म भरने का तरीका
समझाया जाए। पंजीयन के बाद प्रोफाइल पूर्ण करने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया
जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के आवेदको को समग्र
आईडी, शैक्षणिक योग्यता, डिग्री आदि की आवश्यकता होगी। कार्यक्रम में
इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ
कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाए। कार्यक्रम का प्रत्येक जिला मुख्यालय
पर प्रसारण हो। योजना और कार्यक्रम का विभिन्न प्लेटफार्म से बेहतर प्रचार-प्रसार किया
जाए।

===========================
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच 2: जिले से 45 युवाओं का किया जाएगा चयन
नीमच 02 जुलाई 2023, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण
"मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” के बैच 2 शुभारम्भ किया गया है। यह सरकारी योजना मध्य
प्रदेश के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695
युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 45 इंटर्न ( सीएम जन सेवा मित्र) का चयन नीमच
जिले के लिए किया जाएगा, जो नीमच जिले के मूल निवासी हैं I जिनको इस योजना के तहत
विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना  के लिए
आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पिछले 2 वर्षो में , न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक ,
स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 02 जुलाई 2023 से 10 जुलाई
तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply
आवेदन कर सकते है।
इस योजना के द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित
उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की
कार्यवधि 6 माह की होगी।।

============================

कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में आर्या योजनान्तर्गत बकरी पालन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच 2 जुलाई 2023, कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में 26 जून से 02 जुलाई 2023 तक आर्या
योजनान्तर्गत ग्रामीण युवाओं हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,नई दिल्ली तथा
रा.वि.रा.सिं.कृ.वि.वि.,ग्वालियर के निर्देशानुसार बकरी पालन को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य हेतु
सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नीमच, जावद, मनासा
विकासखण्ड के 84 किसानों एवं ग्रामीण युवकों ने अपना पंजीयन कराया एवं प्रशिक्षण का लाभ
लिया।
कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा.सी.पी. पचौरी ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं
महत्व की जानकारी देते हुए बकरी पालन, बकरियों की प्रजातियों, बकरियों की आवास व्यवस्था, बकरी
स्वास्थ्य प्रबंधन आदि की तकनीकियों के बारे में जानकारी दी। तकनीकी सत्र में केन्द्र के वैज्ञानिक
डा.पी.एस.नरूका, वैज्ञानिक ने समूह गठन एवं बाजार से लिंक व्यवस्था के बारे में, डा.शिल्पी वर्मा,
वैज्ञानिक एवं आर्या नोडल आफिसर ने वेल्यु एडिसन के अंतर्गत बकरी के दूध, मांस एवं ऊन आदि
के लिए मार्केटिंग की जानकारी दी। डा.श्यामसिंह सारंगदेवोत ने बकरी की विभिन्न प्रजातियों एवं
उनके पालन हेतु उचित वातावरण में रखरखाव पर, डा.जे.पी.सिंह द्वारा जैविक खेती अपनाना एवं
केंचुआ पालन पर जानकारी दी।
पशुपालन विभाग के पशुपालन विशेषज्ञ डा.के.के.शर्मा उपसंचालक, डा.ए.आर.धाकड़ एवं डा.एस.के.
शर्मा़, डा.गर्विता पशुचिकित्सक ने बकरी पालन में आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, बीमारियों का
प्रबंधन, रखरखाव आदि पर विस्तार से बताते हुए पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में
जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला जज श्रीमती रेखा मेश्राम ने भी बकरी पालक युवा यूथ को
मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही बैंक संबंधी सब्सीडी एवं ऋण योजनाओं की जानकारी हेतु यूको बैंक
प्रबंधक श्री संजय व्यास द्वारा जानकारी दी गई। प्रत्येक व्याख्यान के बाद पाठयक्रम पर आधारित
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं बकरी पालन
संबंधी किट केन्द्र की ओर से दिए गए एवं केन्द्र पर स्थापित बकरी पालन यूनिट, डेयरी यूनिट,
पोल्ट्री यूनिट, फसल संग्रहालय पर हरा चारा, वर्मी यूनिट का भ्रमण कराया गया तथा भारतीय कृषि
अनुसंधान परिषद, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तैयार उपरोक्त तकनीकियों से संबंधित बकरी पालन,
जैविक खेती, केचुआं पालन संबंधी सीडी, विडियों दिखाए गए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों, प्रशिक्षणार्थियों
का आभार व्यक्त किया गया। केन्द्र के कर्मचारी श्री हरिसिंह, श्री मोहनलाल एवं श्रीमति सुमित्रा का
भी इस सात दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग रहा।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}