खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश

अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा ,

In exciting matches of All India Football Competition

******************************

नीमच 3 जुलाई 2023 (केबीसी न्यूज़) ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल संघ से पंजीकृत जयसिंह पुरा फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में खेलों को प्रोत्साहन व प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता कप 2023 प्रतियोगिता आयोजन में 3 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित किया गया। प्रतियोगिता आयोजन सचिव प्रतिपाल सिंह छाबड़ा पाली ने बताया कि3 जुलाई दोपहर 12 बजे पहला मैच एनएफसी नीमच और घोसी क्लब महू के बीच खेला गया जिसमें एनएफसी नीमच ने 1-0 से मैच जीत लिया।
तथा दूसरा मैच दोपहर 2:30 बजे स्पॉटिंग यूनियन इंदौर तथा चैंपियंस मेकर्स क्लब अजमेर के मध्य आयोजित किया गया। जिसमें स्पॉटिंग यूनियन इंदौर 1-0 से विजेता रही।
खेल प्रतियोगिता में सेंट्रल रेफरी इमरान खान हरदा, एआर1 रफीक हाशमी ,नीमच ए आर2 आयुष शर्मा ,ए आर फोर्थ दीपक फुलपगार, कमेंट्री मान सिंह चौहान ने की।
प्रतियोगिता में एक से 9 जुलाई तक प्रतिदिन दो मैच की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विजेता टीम को 70हजार एवं गोल्डन ट्राफी तथा उपविजेता टीम को ₹30हजार तथा रनर ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर खिलाड़ियों निर्णयाको को पुरस्कार प्रदान कर सम्मान भी किया जाएगा।निर्णायक मध्य प्रदेश संघ से नियुक्त किए गए हैं। प्रतियोगिता में दिल्ली मुंबई पंजाब चंडीगढ़ जयपुर नागपुर जबलपुर बालाघाट अजमेर महू इंदौर निंबाहेड़ा एवं नीमच की चुनिंदा टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
…..
प्रतियोगिता में आज के मैच

फूटबाल मैच प्रतियोगिता में आज मंगलवार को पहला मैच सुबह 11:30 बजे एबी क्लब निंबाहेड़ाऔर जयसिंह पुरा फुटबॉल क्लब नीमच के बीच तथा दूसरा मैच 2:30 बजे मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा और एन एफ सी नीमच के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}