नीतीश कुमार के मंत्री सुरेंद्र यादव को हत्या की धमकी, कहा- सिर काटकर लाओ, 11 करोड़ इनाम पाओ।
गया :– बिहार
बिहार के सहकारिता मंत्री और लालू यादव की पार्टी राजद के कद्दावर नेता सुरेन्द्र यादव को हत्या की धमकी दी गयी है। मंत्री को मारने के लिए खुला ऑफर दिया गया है। ऐसा करने वाले को 11 करोड़ रुपये देने की बात कही गई है। आरोप पटना के रहने वाले क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर पर है। गया के रामपुर थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मंत्री सुरेंद्र यादव ने एसएसपी गया आशीष भारती को आवेदन देकर जान की रक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल, मंत्री ने गया के एसएसपी आशीष भारती को लिखित आवेदन देकर बताया है कि धनवंत सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर उकसाने वाली वीडियो डाली है। उन्होंने यह आवेदन 15 मई को एसएसपी को भेजी। 16 मई को यह आवेदन एसएसपी कार्यालय में रसीव की गई है। मंत्री ने चिठ्ठी में लिखा है कि वे सात बार से विधायक हैं। उनपर कई बार हमले हो चुके हैं।
सहकारिता मंत्री ने यह भी बताया है कि मेरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। आशंका जताई है कि अपराधी मेरी हत्या कर सकते हैं। सारी बातों का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया से धमकी वाला वीडियो हटाने और धनवंत सिंह राठौर पर कानूनी कार्रवाई करने को लिखा है। कहा गया है कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। उससे जान को खतरा है।
एक जुलाई को दर्ज हुई प्राथमिकी
मंत्री ने लिखित शिकायत के आधार पर रामपुर थाना में एक जुलाई को विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर सेल को इस मामले की पड़ताल में लगाया गया है। इसे लेकर 66 आईटी एक्ट और धारा 115 और 120 बी के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने कहा है कि मंत्री का सिर काट कर लाने वाले को 11 करोड़ का इनाम देने की बात का एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जल्द ही इस तरह का पोस्ट करने के वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।