
आरएसबीपी पेट्रोल पंप लकी ड्रॉ के प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले अरवल जिले के ब्रजेश कुमार को पेट्रोल पंप के मालिक प्रकाश चंद्रा के हाथों टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल भेट किया गया।
दाउदनगर :–औरंगाबाद( बिहार)
समाजसेवी प्रकाश चंद्रा का मानना है कि जीवन में उन्होंने जो भी संस्थाएं या प्रतिष्ठान खड़े किए हैं कोशिश रहती है कि उसके माध्यम से भी लोगों को अतिरिक्त लाभ मिलता रहे।
इसी क्रम में दाउदनगर स्थित प्रकाश चंद्रा के आरएसबिपी पेट्रोल पंप पर धनतेरस के दिन लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था जिसमें उनके हाथों से मोटरसाइकल, एलईडी टीवी, डिनर सेट, प्रेस और कप सेट अपने प्रिय ग्राहकों को भेट किया गया था। प्रथम पुरस्कार अरवल जिले के पहलेजा गांव निवासी ब्रजेश कुमार को प्राप्त हुआ था पर बिहार से बाहर होने की वजह से वो पुरस्कार लेने नहीं आ सके थे। और आज उन्होंने स्वयं प्रकाश चंद्रा के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।
दाउदनगर में स्थित प्रकाश चंद्रा के आरएसबीपी पेट्रोल पंप, भारत पेट्रोलियम के द्वारा पूरे बिहार – झारखंड में सर्वश्रेष्ठ फ्यूल स्टेशन घोषित है। यहां आने वाले प्रिय ग्राहकों के लिए कई अत्याधुनिक निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बिल्कुल ही निष्पक्ष तरीके से प्रकाश चंद्रा की मौजूदगी में यहां के ग्राहकों के लिए बीते धनतेरस के दिन कूपन के आधार पर लकी ड्रॉ की व्यवस्था की गई थी। प्रथम पुरस्कार एक मोटरसाइकल, द्वितीय पुरस्कार 28 इंच का एलईडी टीवी, तृतीय डिनर सेट, चतुर्थ प्रेस और पंचम पुरस्कार के रूप में कप सेट प्रकाश भैया के हाथों ग्राहकों के बीच वितरित किया गया। विजेताओं को इसकी सूचना प्रकाश चंद्रा ने खुद से फोन कर के दी थी।
ब्रजेश समेत पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रिय ग्राहकों को समस्त ‘हैंड्स ऑफ़ प्रकाश चंद्रा’ परिवार की ओर से प्रकाश चंद्रा ने बधाई दी।
इस मौक़े पर चिंटू मिश्रा,राव मनीष यादव,झोक्की यादव,अंजन दुबे,नितीश यादव,सिक्कू राय,निराज मिश्रा,रंजीत कुमार,सहेंद्र सिंह