सुवासरा सीट के सियासी रण में , कमलनाथ के पास बायोडाटा लेकर पहुंचे श्याम चौहान

***********************
सुवासरा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रशासनिक तैयारियों के बीच राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है 2018 आम चुनावों में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाकर 15 वर्षों की भाजपा सरकार को सरकार को सत्ता से बाहर किया वही आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग चुकी है ।
मंदसौर जिले की बहुचर्चित विधानसभा सीट सुवासरा पर भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की नजर लगी हुई है कांग्रेस के तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के इस्तीफा देने के बाद सुवासरा विधानसभा सीट पर 2020 में उपचुनाव हुआ उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर हरदीप सिंह डंग ने फिर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस पार्टी एवं प्रदेश हाईकमान द्वारा सुवासरा सीट पर फिर से मजबूत व जिताऊ उम्मीदवार के लिए सर्वे कराया जा रहा है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी उम्मीदवार चयन को लेकर कहीं बाहर सर्वे का जिक्र किया वहीं कांग्रेस पार्टी सर्वे में नाम आने पर ही विधानसभा उम्मीदवार घोषित करेगी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव लखवा के रहने वाले श्याम सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से भोपाल में मिलकर सुवासरा विधानसभा सीट पर दावेदारी जताई कमलनाथ को श्याम सिंह चौहान ने सुवासरा विधानसभा सीट की सामाजिक राजनीतिक एवं जातीय समीकरण की एवं कांग्रेस संगठन को लेकर जानकारी दी इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में बताया कि कांग्रेस पार्टी सुवासरा विधानसभा सीट पर जिताऊ उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेगी
सन 1997 से श्याम सिंह चौहान ने एनएसयूआई से सुवासरा सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रहकर राजनीति सफर की शुरुआत की सन 2000 से 2005 तक सुवासरा वृत्ताकार सोसाइटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए वहीं श्याम सिंह चौहान सन 2010 से 2015 तक लखवा ग्राम पंचायत के सरपंच चुने गए श्याम सिंह चौहान ने बताया कि हमेशा कांग्रेस पार्टी में रह कर अनेक जन हितेषी कार्य किए जन भावनाओं को देखकर सुवासरा विधानसभा सीट पर दावेदारी पेश की है कांग्रेस संगठन अगर मुझे उम्मीदवार घोषित करेगा तो निश्चित सुवासरा सीट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करूंगा विगत लंबे वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर रहा हूं वर्तमान में पंचायती राज प्रकोष्ठ के मंदसौर जिला अध्यक्ष पर रखकर संगठन कार्य में लगा हुआ हूं ।