
=========================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
समिपस्थ गांव नेगरून मैं लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन की फैसले हम सभी प्रकार की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है इसे देखते हुए कृष्ण भक्ति किसान 5 दिन से तपती धूप में भूखे पेट भगवान इंद्र देव से बारिश की आस लगाए गांव नेगरून के किसान उमराव सिंह पिता राम सिंह उम्र 48 वर्ष ने संकल्प लिया है कि जब तक बारिश नहीं होगी तब तक अन्ना ग्रहण नहीं करूंगा और तपती धूप में बैठा रहूंगा गांव के अति प्राचीन मंदिर हनुमान जी के मंदिर के सामने भगवान कृष्ण की मूर्ति लेकर गर्मी में भगवान किस कृष्ण की भक्ति भाव में 5 दिन से अन्न त्याग कर बैठा है भगवान की भक्ति में लाइन है