
——————————
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
समीपस्थ ग्राम गद्दू खेड़ी के शिक्षक प्रकाश चन्द्र वर्मा ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों में गांव वालों द्वारा अतिक्रमण करना, गंदगी फैलाने जैसी खबरें तो बहुत आती हैं लेकिन ग्राम पंचायत बिसलखेड़ा के ग्रामीणों ने इस मामले में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय गद्दूखेड़ी में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पहले तो वहां का अतिक्रमण हटाया। फिर वहां पड़ी हुई गंदगी साफ की और फिर स्कूल की बाउंड्री पर फेंसिंग बनाने के लिए जन सहयोग से लगभग सत्तर हजार रुपए तक खर्च कर दिए। ग्रामीण और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है और अब यह विद्यालय परिसर साफ और स्वच्छ दिखाई देता है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय गद्दूखेड़ी में प्रकाश चंद्र वर्मा प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं ।वे यहां पर वर्ष 2000 से पदस्थ हैं।
23 सालों से कार्यरत होने से उनके ग्रामीणों से अच्छे संपर्क हैं और इसीलिए उन्होंने धीरे-धीरे ग्रामीणों में जागृति लाकर एक ऐतिहासिक कार्य कर दिया है। सरकार से हर काम की अपेक्षा करने वाले अन्य स्कूलों और गांव वालों के लिए उनका यह कदम एक उदाहरण है। प्रकाश चंद्र वर्मा बताते हैं कि इस कार्य में उन्हें ग्राम पंचायत बिसलखेड़ा के पूर्व सरपंच और गद्दूखेड़ी निवासी मुन्ना लाल गुर्जर और उनके साथियों का पूरा सहयोग मिला है ।पूरे स्कूल परिसर में 200 फीट लंबी और 150 फीट चौड़ी बाउंड्री पर फेंसिंग बनाने के लिए गांव के प्रत्येक परिवार से सहयोग प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों के सहयोग से जाली की शानदार फेंसिंग बनकर तैयार हो चुकी है। इससे स्कूल परिसर में होने वाली गंदगी से निजात मिल गई है।बाउंड्री नहीं होने से ग्रामीण इसे आम रास्ते के तौर पर भी इस्तेमाल करते थे ।इससे भी स्कूल परिसर में गंदगी पसरी रहती थी ।आज के दौर में जब स्कूल सुरक्षित नहीं है ऐसे में ग्रामीणों द्वारा स्कूल की सुरक्षा के लिए इतना बड़ा जन सहयोग करना अपने आप में एक मिसाल है।शासकीय रोपण करने का कार्यक्रम भी बनाया गया है।
——————————