कार्यवाहीमंदसौर जिलासीतामऊ

 04 माह पूर्व घर से 12 वी का पेपर देने गई अपह्रत हुई बालिका को सीतामऊ पुलिस ने उज्जैन से आरोपी बाबु राठौर के कब्जे से किया दस्तयाब

************************

सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर व अअपु सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी द्वारा ग्राम ढढेरा से 04 माह पूर्व घर से 12 वी का पेपर देने गई बालिका रोशनी (परिवर्तित नाम) को उनि शुभम व्यास द्वारा उज्जैन से आरोपी बाबु पिता गिरधारी राठौर निवासी अभिनन्दन कॉलोनी मंदसौर के कब्जे से दस्तयाब कर, आरोपी बाबु को गिरफ्तार कर अपहर्ता को परिजन के सुपुर्द किया गया।

06.03.2023 को सूचनाकर्ता ने अपने नाबालिग पुत्री रोशनी (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल के घर से 12 वी कक्षा का पेपर देने जाने के लिए सीतामऊ जाने के बाद वापिस घर नही आने पर रिपोर्ट थाने पर की जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 86/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अपहर्ता तथा आरोपी की तलाश में गठित विशेष टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर शाजापुर, मक्सी,तराना पर भिन्न भिन्न स्थानों पर दबिश दी गई बाद प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अनुसंधान करते हुऐ साताखेडी चौकी प्रभारी शुभम व्यास तथा टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ विश्वसनीय मुखबीर तंत्र व पुरानी सीम कार्ड को ट्रेस कर लोकेशन के आधार पर आरोपी के कब्जे से अपहर्ता को बरामद कर सफलता प्राप्त की ।

गिरफ्तार आरोपी– बाबु उर्फ़ अरुण राठौर पिता गिरधारी राठौर उम्र 25 साल जाति नट निवासी अभिनन्दन कॉलोनी मंदसौर

उक्त सराहनीय कार्य मे निरी. दिनेश प्रजापति, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी , उनि जया भारद्वाज, उनि रितेश नागर(सायबर सेल), प्रआर 966 सुनील तोमर,प्रआर शभुलाल यादव का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}