भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मंडल द्वारा बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया गया

********************
सालारिया- भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मंडल मैं बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है इसी प्रकार रहीमगढ़, खेताखेड़ा, बोरखेड़ी जागीर, बांकली, सालरिया, सेदरा करनाली, खजूरी गोड आदि गांव मैं जनसंपर्क किया गया इसी प्रकार गांव सालरिया में जनसंपर्क किया गया इस अवसर पर महाराष्ट्र से आए विस्तारक श्री अविनाश मोहिते, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार, मंडल महामंत्री लाभचंद सूर्यवंशी ,मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह धारा खेड़ी, मंडल मीडिया प्रभारी रमेश पोरवाल, अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बृजराज सिंह जादौन, रामानुज सिंह महुआ, बालू सिंह बाकली, बूथ अध्यक्ष विक्रम खारोल आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं आगामी कार्य योजना बनाई गई ।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह परिहार, दशरथ खारोल, जितेंद्र सिंह राठौर ,कंवर लाल खारोल, रविंद्र सिंह राठौर, भागीरथ खारोल, महेश पोरवाल, भुवान खारोल, दिलीप खारोल, श्रवण खारोल ,परवीन खारोल आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।