
*************************************
मन्दसौर। णमोकार महामंत्र साधना केंद्र बही पार्श्वनाथ चौपाटी अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर अष्टानिका महामहोत्सव के पावन पर्व पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन ब्रह्मचारी संजय भैयाजी मुरैना एवं क्षेत्र पर विराजित ब्रह्मचारिणी रीता दीदी, अपर्णा दीदी, बंसता दीदी, कल्पना दीदी, राजुल दीदी के सानिध्य में बड़ी ही भक्ति भाव पूर्वक विधान का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य पुण्यार्जक डॉ. वीरेन्द्र कुमार गांधी, डॉ. मनसुखलाल गांधी एवं नरेन्द्र कुमार गांधी, विवेक विदेह गांधी परिवार मंदसौर द्वारा इस महामंडल विधान का आयोजन हो रहा है।
डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया 26 जून से 4 जुलाई तक होने वाले आठ दिवसीय पूजन विधान में नवदेवता एवं नमोकार महामंत्र की पूजन के पश्चात 64 रिद्धि के अर्घ चढाये गये।
साधना केंद्र ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या व सचिव अशोक कुमार पाटनी ने बताया कि क्षेत्र पर निर्माणाधीन श्री नंदीश्वर द्वीप में बावन जिनालयो की वेदियों एवं पंचमेरु की वेदियों के पांच वेदियों के पूण्यार्जक परिवारों सर्व श्री नरेंद्र कुमार गांधी परिवार मन्दसौर, मनसुखलाल गांधी परिवार मन्दसौर, राजेन्द्र कियावत परिवार मन्दसौर, श्री आशीष सोहनलाल जैन बड़ोदा एवं चेतन जैन रामगंजमंडी परिवारों द्वारा वेदियां बनाने की घोषणा की गई, जिसमें जिनालय बनकर, जिनबिंब विराजमान होंगे। विधान पूजन में दूर दूर के अनेक शहरों के श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे है।