मंदसौरमध्यप्रदेश

पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ 24 घंटे काम करेगा

Drinking water problem solving cell will work 24 hours

****************************

मंदसौर। कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्‍द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्‍द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्‍ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्‍बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}