मंदसौरमध्यप्रदेश
रामद्वारा निर्भय भवन में श्रद्धा भक्ति के साथ मनेगा गुरूपूर्णिमा पर्व
Gurupurnima festival will be celebrated with devotion in Ramdwara Nirbhay Bhavan

*************************
मन्दसौर। गुरू पूर्णिमा का पर्व नगर में श्रद्धा भक्ति के साथ संत आश्रमों, मंदिरों में मनाया जाएगा।
इसी तारतम्य में रामटेकरी स्थित निर्भय भवन रामद्वारा में भी गुरू पूर्णिमा पर्व परम्परा के अनुसार मनेगा। अर्न्त. रामस्नेही संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराजजी का चातुर्मास भी इस बार मंदसौर रामटेकरी निर्भय भवन में रहेगा।
गुरू पूर्णिमा पर प्रातः 7 बजे आरती पूजन गुरूवाणी का पाठ, भजन, सत्संग कार्यक्रम चलेंगे। श्री रामद्वारा की प्रबंध संचालिका लाड़ दीदी ज्योतिषज्ञ एवं धर्मधाम गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि मंदसौर नगर संत महात्माओं की पुण्य स्थली रहा है। चैतन्य आश्रम, ऋषियानंद आश्रम, गुप्तानंद आश्रम, ब्रह्मानंद आश्रम में कृषि मण्डी बालाजी मंदिर, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में गुरू भक्ति दर्शनों के लिये आएंगे और गुरू परम्परा का श्रद्धा भक्ति के साथ पालन करेंगे। गीता भवन में श्री विष्णुनारायणजी महाराज के भक्त गुरू पूर्णिमा मनायेंगे, उनके प्रवचन तथा भक्तों का प्रसादी वितरण भी होगी।
चैतन्य आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जून से 2 जुलाई तक श्रीमद् भागवत पुराण तथा 3 जुलाई को पूजन, संत प्रवचन का महाप्रसादी आयोजन होंगे।
शिवना को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी
अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज का कहना है कि नदियां जीवनदायिनी होती है तथा इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। आपने कहा कि ‘‘पानी गडी गलीय को गंग भयो मिल गंग’’। वर्षा के समय गली, नालियों का पानी नदी में आकर सभी कचरा गंदगी बहा ले जाता है, लेकिन शिवना में प्रतिवर्ष श्रमदान के बाद भी इस उसमें कचरा आदि डालकर प्रदूषित करते है जो नहीं होना चाहिए। शिवना को शुद्ध रखने का हमें संकल्प लेना चाहिए।
इसी तारतम्य में रामटेकरी स्थित निर्भय भवन रामद्वारा में भी गुरू पूर्णिमा पर्व परम्परा के अनुसार मनेगा। अर्न्त. रामस्नेही संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराजजी का चातुर्मास भी इस बार मंदसौर रामटेकरी निर्भय भवन में रहेगा।
गुरू पूर्णिमा पर प्रातः 7 बजे आरती पूजन गुरूवाणी का पाठ, भजन, सत्संग कार्यक्रम चलेंगे। श्री रामद्वारा की प्रबंध संचालिका लाड़ दीदी ज्योतिषज्ञ एवं धर्मधाम गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि मंदसौर नगर संत महात्माओं की पुण्य स्थली रहा है। चैतन्य आश्रम, ऋषियानंद आश्रम, गुप्तानंद आश्रम, ब्रह्मानंद आश्रम में कृषि मण्डी बालाजी मंदिर, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में गुरू भक्ति दर्शनों के लिये आएंगे और गुरू परम्परा का श्रद्धा भक्ति के साथ पालन करेंगे। गीता भवन में श्री विष्णुनारायणजी महाराज के भक्त गुरू पूर्णिमा मनायेंगे, उनके प्रवचन तथा भक्तों का प्रसादी वितरण भी होगी।
चैतन्य आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जून से 2 जुलाई तक श्रीमद् भागवत पुराण तथा 3 जुलाई को पूजन, संत प्रवचन का महाप्रसादी आयोजन होंगे।
शिवना को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी
अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज का कहना है कि नदियां जीवनदायिनी होती है तथा इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। आपने कहा कि ‘‘पानी गडी गलीय को गंग भयो मिल गंग’’। वर्षा के समय गली, नालियों का पानी नदी में आकर सभी कचरा गंदगी बहा ले जाता है, लेकिन शिवना में प्रतिवर्ष श्रमदान के बाद भी इस उसमें कचरा आदि डालकर प्रदूषित करते है जो नहीं होना चाहिए। शिवना को शुद्ध रखने का हमें संकल्प लेना चाहिए।