कोरोना योद्धा चिकित्सकों का चिकित्सक दिवस पर पैरामाउंट के छात्रों ने स्वागत कर दिया शुभकामनाएं धन्यवाद संदेश पत्र

**************************
सीतामऊ। कोरोना काल में योद्धा की भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों का राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर पैरामाउंट के छात्र छात्राओं ने सीतामऊ के समस्त शासकीय व निजी चिकित्सकों का पुष्पमाला ओर छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए बधाई शुभकामनाए धन्यवाद संदेश पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने समस्त शासकीय एवम निजी चिकित्सकों को उनके सेवा स्थल पर पहुंचकर चिकित्सा के क्षेत्र में की जा रही जनसेवा के लिए उन्हें बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया शासकीय चिकित्सालय के मुख्य अधिकारी डा श्री सुरा साहब , डा श्री के पी सिंह , डा श्री पाटीदार, डा श्री पाण्डेय, शासकीय चिकित्सालय एवम निजी चिकित्सकों डा सेठिया, डा कुमावत, डा बरडिया, डा व्यास, डा सोनी,डा आनंद, यश्वी क्लिनिक, ने पैरामाउंट एकेडमी एवं छात्र छात्राओं को को धन्यवाद दिया एवम छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।