मंदसौरमंदसौर जिला

श्रावण मास  पशुपतिनाथ महादेव मनोकामना अभिषेक

Shravan Month Pashupatinath Mahadev Manokamna Abhishek

****************************
भगवान पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक आराधना का सामूहिक अवसर उपलब्ध कराता है सभी वर्गों और विभिन्न स्थानों के श्रद्धालुओं के लिए- अभिषेकार्थीयोँ डॉ घनश्याम पटवाल

मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक आराधना का सामूहिक अवसर उपलब्ध कराता है। सभी वर्गों के और विभिन्न स्थानों के श्रद्धालुओं के लिए। देवाधिदेव शिव ही ऐसे देव हैं जो सरलता से भाव से जल से समर्पण से प्रसन्न होते हैं । सबका कल्याण करते हैं यह भाव व्यक्त किये जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने ।
आप रविवार को पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित दैनिक मनोकामना अभिषेक में सम्मिलित हुए । संस्कृत विद्यापीठ आचार्य पंडित विष्णु ज्ञानी एवं वेदपाठी विद्यार्थियों ने सामूहिक सस्वर मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक पाठ किया।  इस अवसर पर स्मृति बैंक सीनियर मैनेजर हेमंत पागे, भीनमाल राजस्थान से चेतना शर्मा, गौरीशंकर हटिला, निम्बाहेड़ा से किशोर सोनी, प्रांजल प्रवीण शर्मा, विवेक बटवाल, नरेंद्र जोशी, सुशीला देवी गोस्वामी, बंशीलाल टांक, शम्भूसेन राठौड़, अभिषेक बटवाल, मानसी पागे, श्रीकांत गुप्ता, दिलीप सिंह, प्रमोद भट्ट, बलदेव सिंह सिकरवार, ऋषभ बटवाल, आर्या पागे, सहित मंदसौर, कालूखेड़ा, माल्या डीगांव, चित्तौड़गढ़, राजपुरिया, पिपल्यामंडी आदि स्थानों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मनोकामना अभिषेक किया ।
आरम्भ में आचार्य पं. विष्णु ज्ञानी के निर्देशन में पशुपतिनाथ रजत प्रतिमा पूजन अर्चन, दीप दीपन डॉ घनश्याम बटवाल, श्री हेमंत पागे एवं गणमान्य श्रद्धालुओं ने किया ।
विशेष दूर्वा श्रृंगार व अभिषेक हुआ-
स्वतंत्रता दिवस की तिथि श्रावण कृष्ण चतुर्दशी रविवार को होने से अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव का विशेष श्रृंगार हुआ। ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद संस्थापक पंडित उमेश जोशी के सानिध्य में पशुपतिनाथ के श्रृंगार के साथ दूर्वा जल अभिषेक किया गया । विगत 38 वर्षों से आज़ादी की वर्षगांठ पंचांग की हिंदू तिथि के अनुसार प्रतिवर्ष सबसे पवित्र दूर्वा श्रृंगार और पूजन पशुपतिनाथ का किया जा रहा है ।
पंडित उमेश जोशी ने बताया वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान पशुपतिनाथ महादेव से देश की एकता अखंडता और सबके कल्याण की प्रार्थना की गई । सर्वांगीण विकास और समरसता भाव के साथ सामुहिक आरती हुई । मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट, सुरेंद्र आचार्य पंडित राकेश भट्ट पंडित श्याम पंड्या ने पूजन श्रृंगार कराया ।
इस दौरान भगवानदास चौधरी, विजय सक्सेना, गोविंद काका, उमेश परमार, आदित्य मारोठिया, अनूप परमार सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही । पूजन आरती में परम पूज्य स्वामी श्री चैतन्यानंद जी महाराज एवं ग्राम कालूखेड़ा के श्रद्धालु शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}