कार चालक अंदर बंद और सेंट्रो कार में लगी आग,कार के कांच फोड़ कर बचाया व्यक्ति को

********************
किशोर मलैया
बसई: खेजड़िया बालाजी के समीप बसई से मंदसौर जाते समय अचानक सेंट्रो कार में लगी आग कार में ड्राइविंग कर रहा समीर नाम युवक कार के अंदर और गाड़ी बंद होने पूरी गाड़ी लोक हो गई ड्राइवर फस गया था सेंट्रो कार में बड़ी तेजी से आग की चपेट में आ गई जिसके चलते बसई से वाहन चालक के रूप में वीरेंद्र सिंह हाडा निवासी बोरदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भानपुरा वाले की नजर जलती हुई सेंट्रो कार पर पड़ी तो जिसमें एक व्यक्ति समीर खान नामक गाड़ी के अंदर दिखाई दे रहा था और घबरा गया था तभी उस दौरान वीरेंद्र सिंह हाड़ा ने कार के अंदर बंद समीर शाह को सेंट्रो कार के पास पहुंचे और सेंट्रो कार जलती हुई के कांच फोड़े कर बचाया गया गनीमत तो ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और समीर शाह को बाहर निकाल कर बसई लाने के बाद शामगढ़ के पास आलमगढ़ भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार जली हुई कार के पास होकर निकल रहे वाहन चालकों ने बताया कि सेंट्रो कार लगभग 1 घंटे से जलती रही लेकिन कोई भी फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंची जिसके चलते सेंट्रो कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।