सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, विकास का ढिंढोरा पीटने वाली नगर परिषद दे रही नाले से लोगों की मौत का न्योता

***”***************

 सुवासरा। नगर में स्थानीय गांधी उद्यान परिसर सब्जी मंडी एवं पोस्ट ऑफिस रोड के ठीक सामने जैन मूर्ति स्थानक बना हुआ है उसके ठीक सामने पोस्ट ऑफिस है वही कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के क्षेत्र में जहां देश के व भारत सरकार के प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चला जा रहा है वही सुवासरा नगर परिषद के द्वारा सुवासरा नगर में स्वच्छता को लेकर फेल होती जा रही है जहां सुवासरा भ्रष्ट परिषद दिनों दिन फेल होती जा रही हैं वही सुवासरा नगर में कुकुरमुत्ता की तरह गंदगी का साम्राज्य बना हुआ हैं ।

वही नागरिकों कि मांग है कि नगर में जैन दादावाडी से बड़ी मूर्ति तक नाला बनाया और इस पर राहगीर मोटरसाइकिल से नाले पर ऐसे निकल रहे कि नगर परिषद ने नाला नही रोड बना दिया अगर कल को नाले की पट्टी टूट जाएगी और कुछ बड़ी जन हानि हो जाएगी। क्या परिषद के कर्मचारी किसी की मौत के इन्तजार में बैठे है?

इस विषय मे कई बार परिषद के कर्मचारी इंजीनियर, यहां तक कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी अवगत करा दिया पर इनको तो सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति से टाइम नही अगर जन हानि होती है तो क्या परिषद की जिम्मेदारी रहेगी।

वही भाजपा परिषद होने पर बड़ी बड़ी बातें एवं बस नगर में बस फीता काटने की होड़ लगी हुई है।सुवासरा नगर की विकास के नाम में तुलना कि जाए तो हालत बहुत खराब हो चुकी है।

वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गेदमल ट्रेलर ने सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बालाराम पडिहार को दूरभाष पर बताते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस के पास कचरा पड़ा हुआ है आप यहां पर सफाई कर्मी को भेजकर इस कचरे को हटवाए परंतु सिर्फ और सिर्फ उन्होंने भी बात को नजर अंदाज किया और कचरा शाम तक पढ़ा रहा वहीं एक होटल व्यवसाय एवं गेंदमल टेलर के द्वारा कचरा दूसरे स्थान पर फेंका गया।

वही भाजपा के युवा नेता राजू जैन सपना श्री ने कहा कि अगर सुवासरा नगर में ऐसी व्यवस्था चलती रही तो हम समाज जन नगर परिषद के खिलाफ बैठकर जनआंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी सुवासरा नगर परिषद की रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}