भ्रष्टाचारमंदसौर जिलामल्हारगढ़

परिवार आईडी अलग करने के लिए सचिव ने हितग्राही से तीन माह पूर्व लिये दो हजार रूपये अब तक नहीं जोड़ा नाम

*******************

पिपल्या जोधा (मानसिंह डाँगी) । जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत झार्डा के गांव हरमाला निवासी कन्हैयालाल भाटी द्वारा बताया गया है की मेने तीन महीने पूर्व मेरे परिवार कि समग्र आईडी मे मेरा और मेरी पत्नी का नाम जोड़ने के लिए पंचायत मे पदस्थ सचिव दशरथ मालवीय व सहायक सचिव नितिन जोशी को समग्र आईडी मे नाम जोड़ने के लिए नारायणगढ़ से स्टाम्प लिखवाकर लाया व सारे दस्तावेज दिए फिर भी उसके बाद पंचायत मे पदस्थ सचिव व सहायक सचिव नितिन जोशी द्वारा समग्र आईडी मे मेरे परिवार का नाम नहीं जोड़ा गया।

परिवार आईडी में नाम जोड़ने के लिए ऊपर अधिकारी के नाम से सचिव व सहायक सचिव ने मुझसे एक -एक हजार रूपये लिए और बोले की ऊपर अधिकारी को भी देना पड़ते है रुपये देने से काम जल्दी हो जाएगा फिर मेने सचिव दशरथ मालवीय व सहायक सचिव नितिन जोशी को एक- एक हजार रूपये दिए मगर तीन माह बीत जाने के बाद भी मेरा व मेरी पत्नी का नाम नहीं जोड़ा गया और मे पंचायत मे जाता हु तो पंचायत कर्मी सहायक सचिव व सचिव दोनों बोलते है की दोबारा दस्तावेज व राशी जमा कराओ उसके बाद काम होगा ।

इनका कहना-

मेने व सहायक सचिव ने कोई राशी नहीं लि है आप कहो तो मैं मंदिर पर चढ़ जाऊ अगर परिवार आईडी जोड़ने का काम पंचायत से नहीं हो रहा है तो ओनलाइन दुकान पर भी हो सकता है ।

दशरथ मालवीय सचिव ग्राम पंचायत झार्डा जंप मल्हारगढ़ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}