तुमड़ी में दिखा 35 बच्चे के साथ मगरमच्छ,वन विभाग ने किया रेस्क्यू

***************
बंशीदास बैरागी मगराना
नारायणगढ़ थाना अंतर्गत झारडा चौकी के गांव तुमड़ी में एक मगरमच्छ दिखाई देने के बाद दहशत का माहौल हो गया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक बड़ा रेस्क्यू किया, और मगर के साथ उसके दर्जनों बच्चों को पकड़ा। जिन्हें चंबल नदी में छोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम तुमड़ी में मगरमच्छ दिखाई देने की सुचना वन विभाग को मिली। फिर टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया, और घंटों के मशक्कत के बाद मगर को अपने कब्जे में लेते हुए पिंजरे में कैद किया। बताया जा रहा है कि, टीम द्वारा मगर को पकड़ने के बाद उसके कुल 35 बच्चों की तलाश भी शुरू की गई, और इन्हें भी बारी-बारी से पकड़ा। बाद में उन्हें चंबल नदी में छोड़ा गया।
रेस्क्यूं के दौरान टीम के वन रक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, पुष्कर मालवीय, सुनील कुमार जैन, सौरभ जैन और कादर मौके पर मौजूद रहें।