सीतामऊ में सहकारी राशन की दुकान समय से नहीं खुलने से गरीब उपभोक्ता परेशान अधिकारी का नहीं है ध्यान

*”****************

सीतामऊ।राशन दुकानदार कर रहा है अपनी मनमर्जी जिससे वार्ड क्रमांक 1 से 5 के हितग्राही हो रहे परेशान ना कोई समय सारणी ना कोई समय निर्धारित मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के आदेश की हो रही है अव्हेलना कलेक्टर का आदेश है कि राशन की दुकाने दिनभर खुली रहेगी कलेक्टर के आदेश को भी दुकान के संचालक रख रहे हैं ताक पर ग़रीबो के हक़ का राशन ट्रक भर भर के आ रहा हैं और जब दुकान ही नहीं खुल रही है तो राशन कहां जा रहा है ।
सूत्र बताते हैं कि राशन का 25% ही राशन वितरण किया जा रहा है बाकी राशन की हो रही है कालाबाजारी जिनके कूपन नहीं उनको भी पैसे देखकर राशन मिल जाता है यहाँ से बाक़ी बचा राशन गेहूं चावल शक्कर सभी का हो रहा ब्लैक मार्केट हितग्राही द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं शायद लगता है की इन दुकानदारो पर भी किसी की मेहरबानी है प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं कब होगी कारवाई कब मिलेगा ग़रीबो को इंसाफ़ ।