मंदसौरमंदसौर जिला

श्रमदान कर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र व शिवना को साफ स्वच्छ रखने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने कि ली शपथ

*****/////*********

मंदसौर। लगातार शिवना शुद्धिकरण के अभियान को तेजी लाते हुए 4 विभागों के बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों समाजसेवकों ने मिलकर श्रमदान करते हुए शपथ ली कि हम भगवान पशुपतिनाथ के चारों तरफ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर श्रमदान की रूपरेखा बनाएंगे घाट के साथ ही अब मंदिर के आसपास के एरिया में भी श्रमदान जारी रहेगा आज के श्रमदान में जल संसाधन विभाग पीआईयू ऊर्जा विभाग एमपी एग्रो विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 2 घंटे तक लगातार श्रमदान करते हुए गहरा संतोष जताया इस श्रमदान में कार्यपालन यंत्री दौड़ेवे ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ के लिए जो भी व्यक्ति पहुंच रहा है उसमें अद्भुत ऊर्जा का संचार हो रहा है भगवान की असली पूजा श्रमदान है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को लगातार अपने आसपास के एरिया भी साफ साफ रखना चाहिए पीआईयू की बबीता सोनगरा ने कहा कि मातृशक्ति को भी इस अभियान से जुड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहिए आज प्रकृति में जो कुछ भी मिल रहा है यह ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है जीवनदायिनी नदी हमारी बहुत दूषित हो चुकी हैं राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने की जरूरत है शिवना साक्षात भगवान को हमें प्रदान किया है इसके लिए भी हमारे द्वारा एक तगारी उठाई जाती हैं । यहां हमें आशीर्वाद प्रदान करें ऊर्जा विभाग के अधिकारी ने कहा हमें खुशी है कि शासन प्रशासन द्वारा लगातार हर विभाग इस अभियान में कार्य कर रहा है इस दैनिक अभियान के अंदर है संकल्प लेकर बंसीलाल टांक इंजीनियर नगरपालिका शिवेंद्र प्रताप सिंह आर्य इंजीनियर सुनील व्यास भगवान पशुपतिनाथ मंदिर समिति प्रबंधक राहुल रुनवाल मनीष भावसार सामाजिक क्षेत्र के के कार्यकर्ता मां शिवना के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं और इस अभियान को 2 दिन और बढ़ाया गया है अब यह अभियान 2 जुलाई तक चलेगा ।इस अभियान के लिए आह्वान किया गया है कि सुबह 7 से 9 बजे शिवना घाट पर अवश्य पधारें उस शिवना का आशीर्वाद प्राप्त करें यह भगवान की सबसे पवित्र नदी इसलिए है कि विश्व विख्यात भगवान पशुपतिनाथ इस शिवना मां से प्रकट हुए हैं जीवन के दोष हटाने वाले सहस्त्र शिवलिंग महादेव जैसी चमत्कारिक प्रतिमा देने वाली नदी साधारण असाधारण नदी है आओ मिलकर शिवना को साफ स्वच्छ बनाएं अपना समय श्रम इस भगवान पशुपतिनाथ स्थल पर प्रदान करें किसी के आवान का इंतजार ना करें यह मां आपको पुकार रही है यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}