समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 29 जून 2023
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश
एलाइड ग्लोबल स्कूल, विद्यार्थियों से ली गई फीस की अधिक राशि वापस करेगा
रतलाम 28 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा अधिक फीस वसूलने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में डेलनपुर स्थित एलाइड ग्लोबल स्कूल को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि वर्ष सत्र 2023-24 में नियम विरुद्ध छात्र-छात्राओं से ली गई अधिक फीस पर तत्काल रोक लगाई जाए, साथ ही प्राप्त कर ली गई अधिक फीस की राशि तत्काल वापस करके पालन प्रतिवेदन जिला शिक्षा विभाग कार्यालय को प्रस्तुत करें।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त संस्था द्वारा सत्र 2023-24 में फीस वृद्धि के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच हेतु गठित जांच समिति से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें बताया गया है कि संस्था द्वारा वर्तमान सत्र में ली गई फीस में मध्यप्रदेश निजी विद्यालय नियम 2020 के प्रावधानों का पालन नहीं करते हुए 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है।
=========================
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए
रतलाम 28 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को शहर में विभिन्न क्षेत्रों में स्थित निर्माण खाद्य संस्थानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
श्री गुरुकृपा बेकरी से केक पाउडर, श्री श्याम नमकीन भंडार से सेव और बेसन एवम गणेश बेकरी ब्राह्मणों का वास से ब्रेड और बिस्किट के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
====================
जनवरी से मई तक की अवधि में यातायात विभाग ने
बगैर हेलमेट दुपहिया चालकों के विरूद्ध बनाए 9318 चालान
रतलाम 28 जून 2023/ रतलाम जिले में बगैर हेलमेट, दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। विगत जनवरी माह से लेकर मई माह तक की अवधि में 9318 चालान उन वाहन चालकों के विरुद्ध बनाए गए जो अपना दो पहिया वाहन, बगैर हेलमेट पहने चला रहे थे। यातायात विभाग ने बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों से उपरोक्त अवधि में 26 लाख 26 हजार 800 रूपए चालान द्वारा अर्थदंड वसूली की है।
ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय ने बताया कि बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध जिले में जनवरी माह में 1183 चालान बनाए गए। इसी प्रकार फरवरी में 1546, मार्च में 1299, अप्रैल में 1646 तथा मई माह में 3645 चालान बनाए गए। जिले के पेट्रोल पंप, ढाबों पर भी हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं ताकि जन जागरूकता रहे।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के लिए कार्रवाई
इसी प्रकार जिले में यातायात विभाग द्वारा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण नहीं करने वाले चालकों की भी लगातार चेकिंग की जा रही है और सीट बेल्ट धारण करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। जिले में सभी थाना प्रभारियों के माध्यम से शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के तहत आमजन को यातायात शॉर्ट फिल्म, वीडियो, सोशल मीडिया तथा 50 स्कूलों में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया जिसके तहत लगभग 12 हजार विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। विभाग द्वारा जिले में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बिठाने के लिए लोगों को निर्देशित एवं जागरूक किया जा रहा है।
येलो कार्ड के लिए जल्द ही कैंप आयोजन
जिला यातायात विभाग द्वारा दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों की सुविधा के लिए अति शीघ्र येलो कार्ड उपलब्ध कराने के लिए केम्प लगाए जाने वाले है। ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय ने बताया कि संभवत जुलाई के प्रथम सप्ताह से जिले में थानों तथा तहसील स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे जिनमें 2 पहिया चार पहिया वाहन चालकों को येलो कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसमें वाहन तथा वाहन चालक की संपूर्ण जानकारी रहती है जिससे चालक को संपूर्ण दस्तावेज अपने साथ गाड़ी में रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
=========================
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 10 जुलाई को
रतलाम 28 जून 2023/ प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 10 जुलाई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में आयोजित किया जाएगा जिसमें आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों पर विभिन्न कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी।
प्राचार्य आईटीआई श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि 10 जुलाई को आयोजित होने वाले मेले में 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक भी सम्मिलित हो सकते हैं। कम्पनियों द्वारा महिला, पुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा तथा अप्रेंटिसशिप के दौरान नियमानुसार स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में 10 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वार अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त कर ले। मेले में प्रतिभागिता हेतु आवेदकों को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
=========================
संबल योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रयोजनों में
जिले के 20 हजार 328 हितग्राहियों को सहायता राशि दी गई
रतलाम 28 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की महत्वाकांक्षी संबल योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रयोजनों में जिले के 20 हजार 328 हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की गई है।
जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 से अब तक संबल की अन्त्येष्टि सहायता में 8 हजार 618 हितग्राहियों को 4 करोड 31 लाख रुपए का हितलाभ प्रदान किया गया है। इसी तरह अनुग्रह राशि (सामान्य मृत्यु की दशा में) 4 हजार 179 हितग्राहियों को 83 करोड 50 लाख रुपए, अनुग्रह राशि (दुर्घटना में मृत्यु होने पर) 381 हितग्राहियों को 15 करोड रुपए, स्थाई अपंगता पर 2 हितग्राहियों को 4 लाख रुपए, आंशिक स्थाई अपंगता पर 4 हितग्राहियों को 4 लाख रुपए तथा प्रसूता सहायता अन्तर्गत 7 हजार 144 हितग्राहियों को 5 करोड रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया गया है।
इसी प्रकार श्रम विभाग की भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण योजना अन्तर्गत विवाह सहायता में 2 हजार 231 हितग्राहियों को 10 करोड 12 लाख 87 हजार रुपए, मृत्यु सहायता अन्तर्गत 1 हजार 206 हितग्राहियों को 15 करोड 54 लाख 11 हजार रुपए, औजार तथा उपकरण खरीदी हेतु 16 हितग्राहियों को 48 हजार 495 रुपए तथा सायकल अनुदान के रुप में 214 हितग्राहियों को 8 लाख 45 हजार 467 रुपए का हितलाभ प्रदान किया गया है।
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण अन्तर्गत जो योजनाएं सम्मिलित हैं उनमें विवाह सहायता योजना, मृत्यु दशा में अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता, सुपर 5000 योजना (कक्षा 10 वीं), सुपर 5000 योजना (कक्षा 12 वीं), मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन योजना), राज्य लोक सेवा आयोज एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार योजना, उपकरण अनुदान योजना, अपंजीकृत श्रमिक की निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान मृत्यु होने पर अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना, रैन बसेरा योजना, निर्माण पीठा श्रमिक शेड योजना, सायकल अनुदान, आयुष्मान भारत योजना, निर्माण श्रमिक कौशल प्रशिक्षण योजना, प्रसूति सहायता योजना, खिलाडी प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (केन्द्र द्वारा संचालित), मुख्यमंत्री नगरीय आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना, निर्माण श्रमिक आदर्श आई.टीआई. योजना शामिल हैं।
म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल अन्तर्गत असंगठित श्रमिक पंजीयन पात्रता हेतु 18 से 60 वर्ष की आयु के ऐसे असंगठित श्रमिक जिनके पास एक हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि नहीं हो, शासकीय सेवा में नहीं हो, आयकर करदाता नहीं हो सम्मिलित हैं। योजना का लाभ लेने के लिए प्राधिकृत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय निकाय हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका, नगर परिषद् से सम्पर्क किया जा सकता है। योजना अन्तर्गत मृत्यु की दशा में अन्त्येष्टि (पंजीकृत श्रमिक एवं परिवार के सदस्य की मृत्यु पर) एवं अनुग्रह (पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु, अपंगता पर) सहायता प्रदान की जाती है जिसके अन्तर्गत अन्त्येष्टि पर 5 हजार रूपए, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए, स्थायी अपंगता होने पर 2 लाख रुपए तथा आंशिक स्थायी अपंगता होने पर 1 लाख रुपए का हितलाभ प्रदान किया जाता है। मुख्यमंत्री जनकल्याण (प्रसूति सहायता) योजना में 16 हजार रुपए हितलाभ प्रदान किया जाता है जिसमें 4 हजार रुपए प्रसव के पूर्व तथा 12 हजार रुपए प्रसव पश्चात् दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना अन्तर्गत निःशुल्क शिक्षा तथा शिक्षण शुल्क माफी सम्मिलित है।
=========================