नगर के धर्म प्रेमियों ने मोड़ी माताजी मंदिर के निर्माण कार्य जन भावना के अनुरूप नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

***********———-************
सीतामऊ। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में नगर के धर्म प्रेमियों ने मोड़ी माता जी मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य नगर की धर्म प्रेमी जनता की भावना के अनुरूप नहीं होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नीलेश पटेल को सात मुख्य बिंदुओं का ज्ञापन पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सीतामऊ नगर की आराध्य देवी मां मोड़ी माताजी मयूर वाहिनी के प्राचीन मंदिर में चल रहा निर्माण कार्य नगर व क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता की भावना के अनुरूप नहीं होने के कारण नगर की जनता व धर्म प्रेमियों में और संतोष व्याप्त है तथा उक्त मंदिर के निर्माण के कार्य को ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी के अनुरूप करने व कार्य को गंभीरता से न लेते हुए गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा हैं ।वह मंदिर बहुत ही प्राचीन व आस्था का केंद्र बिंदु है यहां कई वर्षों से सैकड़ों भक्तजन दर्शन हेतु आते रहते हैं उक्त मंदिर निर्माण कार्य को गंभीरता से लेते हुए नगर के सभी भक्तजन का माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र आग्रह है कि उक्त मंदिर कार्य को गहनता से लेकर निर्माण कार्य को सही ढंग से करवाया जावे वह सभी भक्तों को नगर की जनता को आश्वस्त किया जावे। मंदिर निर्माण कार्य के लिए मुख्य बिंदु मां आराध्य देवी मोड़ी माता जी गर्भ ग्रह का मुख्य द्वार की पेढ़ी नीचे कर मुख्य दरवाजे को लंबा और चौड़ा किया जाए ,गर्भ गृह के अंदर ग्रेनाइट लगाई जाए मंदिर में लंबे समय व टिकाऊ हेतु उच्च गुणवत्ता का मटेरियल उपयोग किया जावे वह ग्रेनाइट हेतु स्टील बोल्ड लगाया जाए ताकि लंबे समय तक टिकाऊ रहे मंदिर के पूरे परिसर व प्रांगण में ग्रेनाइट लगाए जावे परिक्रमा परिसर को मुख्य पेढ़ी से डेढ़ इंच ऊपर की जाए, मंदिर निर्माण में ठेकेदार द्वारा जो छत डाली गई है उसके चारों ओर टीन शेड लगाए जाए जिससे बरसात का पानी परिसर में नहीं आए। परिसर में शिव मंदिर है उसे भी सुंदर बनाया जाए।
इस अवसर पर महंत जितेंद्र दास महाराज दीपक राठौर लक्ष्मीनारायण कारा रजनीश दरकुनिया हितेश राय मालानी, भेरूलाल राठौर कन्हैया लाल परमार दिलीप काला हरीश दरकुनिया, मंदिर पुजारी सहित बड़ी संख्या में नगर के धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रहे।