
——————————
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ईद उल अजहा (बकरा ईद)एवं तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा व श्रावण मास प्रारंभ होने सहित अन्य पर्वो को मनाये जाने को लेकर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा एवं ताल थाना प्रभारी नागेश यादव द्वारा ली गई।
बैठक में समस्त पर्व आपसी सोहार्द पूर्वक वातावरण में मनाये जाने को लेकर एक राय व्यक्त की गई। बैठक में विभिन्न जन समस्याओं के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी नागेश यादव द्वारा उपस्थित सदस्यों से पर्वो को लेकर जानकारी चाहने पर शहर काजी मोहम्मद जावेद निजामी काजी शहर ने जानकारी देते हुए बताया कि परंपरागत रूट अनुसार मुस्लिम समाजजनों द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर आपको बड़ी ही शानो शौकत के साथ घोड़ी पर बैठा कर ताल जावरा रोड स्थित ईदगाह पर लाया जाकर दिनांक 29 जुन बरोज जुम्मेरात गुरूवार को ईद उल अजहा बकरा ईद पर्व मनाया जावेगा जिसकी विशेष नमाज ईदगाह पर पढाई जावेगी,बाद नमाज अपनी अपनी सुविधानुसार समाजजनों द्वारा कुर्बानी की रस्म अदा की जावेगी।
इसी प्रकार श्रावण मास को लेकर भी चर्चा की गई कि शिव भक्तों द्वारा श्रावण मास के प्रति सोमवार को नगर में शांति पूर्वक शंकर सवारी निकाली जाती है। स्मरण रहे इस वर्ष अधिक मास होने से दो श्रावण मास है।
इसी प्रकार नगर में अस्थाई रूप से हाथ थेला गाड़ियों पर व्यवसायिक अस्थाई अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा ने सदस्यों को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशों से अवगत कराया कि इनको जब तक इनके व्यवसाय हेतु वैकल्पिक स्थान उपलब्ध नहीं हो जाता है तब तक इनको हटाया नहीं जावेगा। इस संबंध में शासन ने दिशा निर्देश जारी किये है।
बैठक की चर्चा मे सदस्यों ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य भवन दुकान निर्माण कार्यो में जो मटेरियल रहता है वह रोड़ पर कई महिनों पड़ा रह कर यातायात बाधित करता है कुछ वार्डो एवं मुख्य मार्गो के दोनों और आमजन ने अपनी दुकान की सामग्री काफी फैलाते हुए गटर पार कर अवैध अतिक्रमण फैला रखा है! जिससे आवागमन बाधित होता है इस पर नगर परिषद को ध्यान देना चाहिये।
नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि पुलिस एवं राजस्व अधिकारी एवं नगर परिषद का अमला यदि संयुक्त रूप से नगर भ्रमण कर इस ओर ध्यान देगा तो समस्या का हल होगा ?मात्र नगर परिषद से संभव नहीं है। इसी प्रकार ताल नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तीन चिकित्सक होने के बावजूद भी लड़ाई झगड़े विवाद होने या आपराधिक घटना दर्ज होने पर अपराधियों का पुलिस मेडिकल कराने जाने पर पुलिस को समय पर चिकित्सक चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं होने की भी बात भी सामने आई, इस और भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया।
इसी प्रकार पुलिस द्वारा बैंक से केसीसी फर्जीवाड़ा कर लोन लेने के मामले का खुलासा कर कार्यवाही करने को लेकर भी सदस्यों ने पुलिस की कार्यवाही की काफी सराहना की तथा अभी भी पुलिस की कार्यवाही जारी है। और भी मामले प्रकाश मे आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ओर भी अपराधियों के संलिप्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।
शांति समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक आर एन सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष विशाल काला,अमित काला,याकुब खा मंसुरी लाईन मेन,गुलशेर लाला,मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, ठाकुर शंभू सिंह तंवर किशनगढ़ ताल, गोवर्धन पोरवाल, आदि मौजुद रहे।
——————————–