बिशनिया में तीन दिवसीय शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा ,महा अभिषेक, महाआरती पूर्णाहुति

*******************
बिशनिया -(रमेश पोरवाल)- बिशनिया गांव में महादेव कुए पर तीन दिवसीय नवनिर्मित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर शिव पंचायत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ जल यात्रा के साथ किया गया सर्वप्रथम ओमकारेश्वर से लाई हुई शिव पंचायत मूर्तियों को बग्गी में विराजमान कर गांव वासियों एवं माता बहनों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई इस अवसर पर ठा हनुमत सिंह ठा जुझार सिंह ठा गोविंद सिंह ठा भोपाल सिंह ठा रणसिंह कुं भारत सिंह कुं जसवंत सिंह कुं भगवान सिंह कुं प्रताप सिंह ठा मनोहर सिंह ठा गुलाब सिंह ठा मंगल सिंह सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र डांगी ठा दशरथ सिंह सिसोदिया पटेल गोकुल पटेल रमेश पटेल माधव पटेल बाबरू पटेल भंवर लाल पटेल भगवान लाल पटेल कारू लाल पटेल अमर सिंह डांगी रमेश लोहार अमृत लोहार चंपालाल लोहार दयाराम चौधरी भंवर लाल चौधरी बालूराम लोहार आदि अनेक गांव वासी उपस्थित रहे।यज्ञाचार्य पंडित श्री कैलाश जी शर्मा धाकड़ पिपलिया द्वारा यज्ञ हवन करवाया गया कल 29 जून 2023 गुरुवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महा अभिषेक महा आरती पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी दोपहर 1 बजे वितरण की जाएगी कृपया अधिक से अधिक श्रद्धालु पधार कर महा आरती एवं महा प्रसादी ग्रहण कर भक्ति का लाभ लेवे।