सुवासरा के गांधी उद्यान सब्जी मंडी परिसर में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां, अतिक्रमण से आवागमन रहता बाधित

***********************
सुवासरा।नगर के गांधी उद्यान सब्जी मंडी परिसर में चारों ओर गंदगी का आलम है यहां स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं नगर परिषद में कर्मचारियों और सभा पतियों का जबरदस्त बोलबाला है अध्यक्ष से नहीं कर्मचारी व सभापति परिषद चला रहे हैं फिर भी काम राम भरोसे दिखाई दे रहा है।
प्राप्त जानकारी एवं नागरिकों के अनुसार नगर परिषद में पीएम आवास लोन के मामले हो नामांतरण के मामला हो बिना लेनदेन के कोई कार्य नहीं किया जाता है। लोगों ने बताया कि 181 पर शिकायत के बावजूद भी कर्मचारियों द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देते हैं कहते हैं कि आपके यहां निरीक्षण करवा दिए हैं।
ऐसा ही ताजा मामला सुवासरा गांव चौपाटी के घनश्याम सेठिया ने क ई बार नालियों कि साफ सफाई के लिए नपं में आवेदन दिए लेकिन कोई निराकरण नहीं किया। वहीं उन्होंने 181 कि शिकायत कि तो नगर परिषद द्वारा कर्मचारी भेज दिए और उनका कहना कि इस शिकायत पर साइन कर दो इस मामले को वापस लेलों। परन्तु गांधी उद्यान सब्जी मंडी प्रांगण में यहां पर असामाजिक तत्वों का बैठना हुआ गालियों से बातें करना नशीली पदार्थों का सेवन करें करना उसके बाद यहीं पर सटोरियों का मजमा दिन भर लगा रखा है। व्यापारी आम जनता के द्वारा कई बार संदेश देने के बाद भी इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता है जबकि यहां पर आम रास्ता सब्जी मंडी होने की वजह से मातृशक्ति का सब्जी लेने के लिए आवागमन लगा रहता है। गांधी उद्यान में सब्जी वाले के पहले पड़े रहते हैं जहां पर गांजा भांग का नशा करने वाले असामाजिक लोग जमें रहते हैं। गांधी उद्यान परिसर में कहीं गंदगी कचरे के ढेर लगे तो कहीं लोग मुत्रालय के लिए उपयोग कर रहे हैं। जिससे स्वच्छता कि धज्जियां उड़ रही है। वहीं नगर परिषद कर्मचारियों का कहना है कि यहां सभापतियों के द्वारा ही विज्ञप्ति दी जाती हैं।
सुवासा नगर में गंदगी ही नहीं अतिक्रमण का भी बोलबाला है लोगों की माने तो यहां कुछ कर्मचारियों की सांठगांठ से आम रास्ते पर भी अतिक्रमण कर दिया कर लिया है। सब्जी मंडी के दोनों साइड में सब्जी ठेले लगाने के कारण परिवहन एवं ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है कई बार एक्सीडेंट जिसमें और भविष्य में ऐसा ना हो कि अतिक्रमण कि वजह से कोई हादसा हो जाए।