समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 28 जून 2023
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
रतलाम 27 जून 2023/ नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध ’26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा समस्त अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
शपथ ली गई कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर रतलाम जिले को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करें। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हरसम्भव प्रयास करूँगा।
==========================
वृद्धा लीलाबाई के कमरे पर लगा अब उसका खुद का ताला
जनसुनवाई में आई वृद्धा की गुहार पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की मदद
जनसुनवाई में आए 176 आवेदन
रतलाम 27 जून 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को सिलावटों का वास रतलाम निवासी लीलाबाई ने गुहार लगाई कि उसके छोटे पुत्र उसे अपने मकान में रहने नहीं दे रहे हैं। उसके कमरे पर ताला लगा दिया है, वह अब अपने बडे पुत्र के साथ अन्यत्र स्थान पर रही है परन्तु अपने पति के मकान में रहना चाहती है लेकिन छोटे दोनों पुत्र रहने नहीं दे रहे हैं। बुजुर्ग महिला के आवेदन पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर को महिला की मदद के निर्देश दिए गए। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार श्री ठाकुर महिला को लेकर उसके पैतृक आवास में पहुंचे, उसके कमरे पर छोटे पुत्रों द्वारा लगाया गया ताला खुलवाकर वृद्धा लीलाबाई का ताला लगवाया। अब बुजुर्ग महिला लीलाबाई अपनी मर्जी से अपने कमरे, अपने घर में आ-जा सकेगी। लीलाबाई के पति का देहांत हो चुका है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए तत्काल तहसीलदार शहर श्री ऋषभ ठाकुर को बुलवाकर उनके शासकीय वाहन से मौके पर भेजा जाकर आवेदिका को उसके घर में प्रवेश दिलवाए जाने का निर्देश दिए जिसके पालन में तहसीलदार द्वारा आवेदिका को उनके घर के भीतर प्रवेश करवाकर पानी भी पिलाया एवं मौके पर पंचनामा तैयार किया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक मेहरबान सिंह, पटवारी शैलेंद्र व्यास एवं शिखा चतुर्वेदीए एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 176 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवाल तथा श्रीमती राधा महंत ने भी जनसुनवाई की। विभागीय अधिकारियों में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री मोहम्मद हनीफ शेख, सिटी इंजीनियर विद्युत श्री विनोबा तिवारी आदि उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान नामली निवासी पप्पुलाल कीर ने बताया कि नगर परिषद् नामली द्वारा उसके प्लाट का नामान्तरण नहीं किया जा रहा है। आठ माह से परिषद् के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है। प्रार्थी का पी.एम. आवास सूची में नाम आने के बाद भी प्लाट का नामान्तरण नहीं होने से उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कृपया नामान्तरण करवाया जाए। आवेदन तहसीलदार रतलाम को निराकरण को भेजा गया है। ग्राम पंचायत दन्तोडिया के निवासियों ने सामूहिक रुप से जनसुनवाई में आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत दन्तोडिया की पूर्व सरपंच द्वारा शासकीय जमीन को आंगनवाडी भवन बनाने के लिए छोड दिया गया था परन्तु पूर्व सरपंच व साथियों द्वारा उक्त भूमि पर वर्ष 2017 में अतिक्रमण करते हुए भवन निर्माण कर लिया गया जो कि आपराधिक कृत्य है। कृपया कार्यवाही की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम ग्रामीण को प्रेषित किया गया है।
लक्ष्मणपुरा निवासी शिवलाल बन्तोडिया ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा आटा चक्की लायसेंस नवीनीकरण हेतु शपथ पत्र दिया गया था परन्तु आज दिनांक तक आटा चक्की दुकान का लायसेंस नवीनीकरण नहीं किया गया है जबकि प्रार्थी द्वारा नवीनीकरण की शर्तों को पूरा कर दिया गया है। साथ ही उक्त आटा चक्की का नाम परिवर्तन किए जाने हेतु भी आवेदन किया गया है परन्तु सुनवाई नहीं की जा रही है। कृपया लायसेंस नवीनीकरण प्रदाय करवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त को प्रेषित किया गया है।
सातरुण्डा निवासी सरस्वतीबाई टांक ने जनसुनवाई ने बताया कि प्रार्थिया द्वारा एक वर्ष पूर्व अपनी उपजाऊ भूमि पावर विंड कन्स्ट्रक्शन एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. जावरा को आर.एम.सी. प्लांट लगवाने हेतु जमीन किराये पर दी थी। कम्पनी द्वारा अपना प्लांट उक्त जमीन से हटा लिया गया है परन्तु जमीन को समतल नहीं किया गया जिससे उक्त भूमि पर कृषि कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। कृपया समस्या का निराकरण करने की कृपा करें। आवेदन एसडीएम ग्रामीण को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है।
जावरा तहसील के ग्राम गडगडिया निवासी श्रीमती स्वरुप बाई और कारीबाई ने संयुक्त रुप से आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थीगण शासकीय प्राथमिक विद्यालय थडोदा में मध्यान्ह भोजन (रसोई) बनाने का कार्य करीब 30 वर्षों से कर रही हैं, परन्तु कुछ माह से हमें वेतन नहीं मिला है और हमारा वेतन दूसरी महिलाओं के खाते में जमा किया जा रहा है। शिकायत करने पर कुछ माह का वेतन दे दिया गया परन्तु अभी भी वेतन बकाया है। मध्यान्ह भोजन का कार्य देखने वाला समूह बन्द हो चुका है। करीब 20 हजार रुपए वेतन राशि के बकाया है जो हमें प्राप्त नहीं हो रहे हैं। काम बन्द होने से हमारी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। राशि प्रदान करवाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा गया है।
==========================
सद्भाव पूर्वक मनाए जाएंगे सभी त्यौहार
जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सभी व्यवस्थाएं मानवीय दृष्टिकोण के साथ की जाएँ : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
रतलाम 27 जून 2023/ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक नवीन पुलिस अधीक्षक सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने का संकल्प लिया गया। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि वर्षा के मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए की जाना चाहिए। आगामी दिनों विभिन्न त्यौहार आ रहे है। मंदिरों पर साफ-सफाई-सुरक्षा की व्यवस्थाओं की तैयारी अभी से की जाना चाहिए। ईद का त्यौहार भी इसी माह है, अतएव ईदगाह और मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों के मार्ग पर भी पेंच रिपेरिंग की जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, शहर काजी श्री अहमद अली, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, श्री गोविंद काकानी, श्री मनोहर पोरवाल, श्रीमती यास्मीन शेरानी, श्रीमती सीमा टांक, श्री शरद जोशी, श्री अशोक चोटाला, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री सलीम आरिफ, श्री बजरंग पुरोहित, श्री नाथूलाल गामड़, श्री सलीम मेव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, एसडीएम श्री संजीव पांडे, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री अनुराग सिंह, स्टेशन रोड थाना प्रभारी श्री किशोर पाटनवाला, माणकचौक थाना प्रभारी श्री अनुराग मण्डलोई, दीनदयाल थाना प्रभारी श्री दीपक मण्डलोई औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।
सदस्यों ने सडक़ लाईटों, आवारा पशुओं तथा यातायात व्यवस्था पर भी कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि शहर के अधिकांश इलाकों में सडक़ लाईटें बंद है। सज्जन मिल सैलाना रोड़ पर अधिकांश लाईटें बंद होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी तरह सडक़ के व्यस्त मार्गों व बाजारों में आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। विशेषकर महिला और बच्चों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार भी उत्साह के साथ मनेगा क्योंकि मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत कई बहनों को लाभांवित किया है और उनमें इस बार विशेष उत्साह रहेगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि रतलाम की परम्परा शांति और सद्भाव की रही है। इसी परम्परा का निर्वाह करते हुए त्यौहार भाईचारे से मनाया जाए। प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान है। श्रावण मास में कावडिय़ों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, उसके लिए थाना स्तर पर निर्देश दिए जा रहे है। शंकर मंदिरों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे उसके लिए पुजारियों की बैठक अलग से बुलाई जा रही है।
बारिश में निचली बस्तियों में न घुसे पानी
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जर्जर मकानों पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि बारिश के दिनों में नगर निगम आयुक्त इस संबंध में ध्यान दे ताकि दुर्घटना ना हो। उन्होंने सम्पूर्ण शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि निचली बस्तियों में कही भी बारिश का पानी न घुसे इस बात की भी चिंता नगर निगम अधिकारी करें।
मानवीय दृष्टिकोण का भी ध्यान रखा जाएं
शहर में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण के सुझाव पर कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में पृथक से विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना योजना के कही भी वृक्ष न काटा जाए। कालिका माता परिसर में वृक्षों की कटाई को उन्होंने गंभीरता से लिया और कहा कि जिन वृक्षों पर घोसले बने थे उन्हें भी काट दिया गया यह गलत हुआ है। हमें संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का भी ध्यान रखना पड़ेगा। बैठक में हरतालिका तीज, श्रावण सोमवार, नागपंचमी, जैन समाज के चातुर्मास का भी जिक्र हुआ। इन अवसरों पर भी सभी प्रकार की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था जनहित की दृष्टि से किए जाने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए।
पद्म विभूषण श्री कमलेश डी पटेल दाजी द्वारा वृक्षारोपण की जानकारी
बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा हार्टफुलनेस संस्था के वैश्विक मार्गदर्शक पद्म विभूषण श्री कमलेश डी. पटेल दाजी द्वारा आगामी 30 जून को जिले के शिवगढ़ वन परिक्षेत्र में किए जाने वाले व्यापक वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही और जिले में इस मानसून में अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए अपील की।
==========================