दो अंधकारमय जीवन को रोशन कर गए स्वर्गीय श्री बद्रीलालजी मालिया वाले

******************
शामगढ़ । नगर के प्रतिष्ठित स्टोन व्यापारी एवं पोरवाल समाज के वरिष्ठ श्री बद्रीलालजी रत्नावत मालिया वाले का आज आकस्मिक स्वर्गवास हो गया उनके स्वर्गवास पश्चात उनके भाई श्रीनिवासजी रत्नावत एस कुमारजी रत्नावत एवं सुपुत्र अशोक रत्नावत सतीश रत्नावत की सहमति से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया गया परिषद के माध्यम से अब तक का 32 वा नेत्रदान एवं इस सत्र का चौथा नेत्रदान है।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य भारत विकास परिषद के नेत्रदान एवं नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया नेत्र सहायक ओमेश गहलोत एवं ज्योति ऑप्टिकल्स की संचालक श्रीमती ज्योति गहलोत द्वारा किए गए और नेत्र प्राइवेट वाहन द्वारा तुरंत गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाये गए जहां निश्चित तौर पर कल दो अंधकारमय जीवन को रोशनी प्राप्त होगी भारत विकास परिषद के प्रांत पदाधिकारी मनोज जैन प्रांत पदाधिकारी समाज सचिव मुकेश दानगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया शाखा सचिव पलाश चौधरी डॉ अजय चौहान जगदीश धनोतिया सहित रत्नावत परिवार के मनोज रत्नावत कमलेश निर्मल रत्नावत संदीप देवेश रत्नावत अश्विन रत्नावत एवं समाज जन वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
स्वर्गीय बद्रीलालजी मालिया वाले सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व व्यवस्थापक कृष्णकांत रत्नावत के पूज्य बड़े पापजी एवं पोरवाल महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता रत्नावत एवं भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रत्नावत के पूज्य ससुरजी थे।
भारत विकास परिषद पोरवाल समाज एवं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई एवं नेत्रदान हेतु परिवार का आभार व्यक्त किया गया