विचारों को सकारात्मक बनाकर जीवन में तनाव को खत्म किया जा सकता- बहिन विद्युलता

****************
दिव्य प्रेरणा प्रवचन माला तीन दिवसीय आयोजन का हुआ शुभारंभ
सीतामऊ। अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर जीवन में तनाव को खत्म किया जा सकता है बीके विद्युतलता बहन सीतामऊ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन का विषय तनाव मुक्त जीवन पर इंदौर से पधारी ब्रम्हाकुमारी विद्युलता बहन ने कहा कि हमारे मन में चार प्रकार के विचार चलते हैं। सकारात्मक, नकारात्मक, व्यर्थ व अनावश्यक परंतु आज सारे विश्व में एक शोध से पता चला कि 80 प्रतिशत लोगों के मन में नकारात्मक विचार ज्यादा जलते हैं जिससे जीवन में तनाव निरंतर बढ़ता जा रहा है जीवन में इस तनाव को कम करने के लिए हमें अधिक से अधिक सकारात्मक विचार करना चाहिए तभी हम जीवन में तनाव से मुक्त रह सकते हैं साथ साथ प्रतिदिन मेडिटेशन का अभ्यास भी आवश्यक है आपने सुंदर मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसमें मुख्य अतिथि पत्रकार सुरेश गुप्ता,नरेंद्र लालावत , मणिराम पंथी दशरथ पाटीदार सेवा केंद्र संचालिका बीके कृष्णा बहन बीके प्रीति बहन उपस्थित रहे।