धर्म संस्कृतिदलौदामंदसौर जिला
रुद्र महायज्ञ पूर्णाहुति तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुचड़ोद में देवाधिदेव महादेव शिव परिवार कि हुई प्राण प्रतिष्ठा

*********************
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)। गांव के शासकीय स्कूल के पास शिव जी के चबूतरे पर, नवीन शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ भी संपन्न हुआ। नर्मदेश्वर महादेव समिति कुचड़ोद द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से रुद्र महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। रुद्र महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पंडित आशीष शर्मा शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया। सोमवार को विधि विधान से शुभ मुहूर्त में शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसके बाद रूद्र महायज्ञ पूर्णाहुति हुई। महा आरती पश्चात महा प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भक्तजन मौजूद रहे।