रक्त सेवा हिंदुस्तान का 68 वां रक्तदान शिविर संपन्न, शिविर मे 24 युवाओ ने किया रक्तदान

***********************
रावटी/सीतामऊ।
संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प द्वारा आरोग्य केंद्र रावटी पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे युवाओ व रक्तवीरांगनाओ ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया।
शिविर मे सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर सीतामऊ तहसील न्यायाधीश बलवीर सिंह धाकड़ व अर्चना सिंह द्वारा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।
संस्था द्वारा सीतामऊ न्यायाधीश बलवीर सिंह धाकड़ व अर्चना सिंह को माला पहनाकर भारत माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत सत्कार किया।
रक्तदान शिविर मे 45 युवाओ ने रजिस्ट्रेशन करवाया व 24 युवाओ ने अपना अमुल्य रक्त किसी की जिन्दगी बचाने के लिये रक्तदान किया।शिविर मे रक्तदान करने वाले सभी रक्त विरो को संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान के प्रमाण पत्र तहसील न्यायाधीश बलवीर सिंह धाकड़ द्वारा दिलवाकर सम्मानित करवाया गया व जिन्होने शिविर लगवाया उनकौ संस्था द्वारा शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर आयोजन कर्ताओ के नाम नागेश्वर (जयंत) पाटीदार,दिपक चौहान,प्रह्लाद (टाइगर) पाटीदार आदी द्वारा शिविर का आयोजन करवाया गया ।रक्तदान शिविर मे न्यायाधीश के साथ आये पुलिस कुलश्रेष्ठ सिंह चंद्रावत ने भी रक्तदान किया।
शिविर मे रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार, प्रदेश सचिव संजय कुशवाह संस्था सदस्य लक्की सोनी नरेन्द्र भाटी, आई ए एस ममता पाटीदार, ताल क्षेत्र मुकेश गुर्जर राहुल डांगी, राहुल राजपुत निवासी कोठडी ( बंगाली ड़ॉ अमित विशवास निवासी मंडावल आदी ऊपस्थित रहे।रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर ब्लड बेंक ने किया।शिविर मे 24 युवाओ ने रक्तदान किया। उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा द्वारा दी गई।