पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
‘एक पौधा मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत शा.उ.मा.वि. क्र. 2 में लगाए फलदार पौधे

मन्दसौर। 4 जुलाई, गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मंदसौर में ‘‘एक पौधा मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसके तहत 12 पौधे आम और 13 अन्य फलदार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक प्राधिकरण सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी, अधिवक्ता श्री दशरथ सिंह झाला एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, प्राचार्य श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा, एनसीसी जिला अधिकारी श्री विजयसिंह पुरावत, इको क्लब प्रभारी श्रीमती अर्चना अठवाल, स्काउट प्रभारी श्री मनोहरलाल शर्मा, विज्ञान क्लब प्रभारी श्रीमती कीर्ति सक्सेना, सीए विकास भण्डारी सहित समस्त स्टाफ एवं छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।