******************
शाहाबाद (हरदोई)
विशेष संवाददाता – नवनीत कुमार ‘राम जी’
शाहाबाद कोतवाली में नवागंतुक कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही कहा की हर हाल में अपराध व अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर उन्हें जेल का रास्ता दिखाया जाएगा और लोग भयमुक्त वातावरण में जी सकेंगे l किसी अपराधी का किसी आम जनता पर किसी तरीके का कोई भी दबाव नहीं चलेगा l सीनियर सिटीजंस और महिलाओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नवागंतुक कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि आम जनता का कानून के प्रति विश्वास सदा बना रहे व लोग बगैर किसी भय के डायरेक्ट थाने में आवे और अपनी पूरी बात बताएं l
आम जनता को किसी भी प्रकार की डरने की जरूरत नहीं है l उन्होंने कहा कि आम जनता को न्याय के लिए दर-दर भटकना नहीं होगा l थाना शाहाबाद को अपराध मुक्त थाना बनाना मेरा उद्देश्य है।
कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जरायम की दुनिया में कूदे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की जायेगी। अपराधियों की हर गतिविधि की संबंधित थाने की पुलिस न सिर्फ निगरानी करेगी, बल्कि इनके किन्हीं आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की संलिप्तता मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा,बकायदा थाने के रजिस्ट्रर पर इन अपराधियों की हर दिन की गतिविधि की जानकारी अंकित की जाएगी।
शाहाबाद कोतवाली में लगानी होगी हाजिरी
कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों को माह में थाने पर हाजिरी भी लगानी पड़ेगी। उन्हें पुलिस को बताना होगा कि वह आपराधिक गतिविधियों से दूर हैं। यदि उनके क्षेत्र में कोई किसी तरह की घटना होती है तो भी इन अपराधियों से पूछताछ की जाएगी।
इन पर निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित बीट के दरोगा व सिपाही के कंधों पर होगी। समय-समय पर खुद पड़ताल करेंगे कि जिन अपराधियों की उनकी निगरानी ठीक तरीके से हो रही है या नहीं। किसी घटना में इनका हाथ पाया जाता है तो हल्का के पुलिसकर्मी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।