भारत स्काउट गाइड का एक दिवसीय स्काउट आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर संपन्न
**********************
मंदसौर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ मंदसौर एवं होमगार्ड विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मंदस्र के आदेशानुसार पशुपति नाथ मंदिर परिसर एवं शिवना नदी किनारे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिले के जिला स्काउट संघ मंदसौर की ओर से जिला स्काउट मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर शेख, जिला स्काउट काउंसलर गिरधारीलाल भावसार, विकासखंड स्काउट प्रभारी राजेंश पाण्डया, संकुल स्काउट प्रभारी पीटर भूरिया, संकुल स्काउट प्रभारी नंदकिशोर शर्मा उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में स्थानीय मंदसौर के शासकीय अशासकीय विद्यालय के स्काउट एनसीसी,एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस शिविर के अन्तर्गत होमगार्ड कमांडर विजय सिंह चुंडावत डी.आर वर्मा जिला मुख्य होमगार्ड प्रशिक्षक देवी सिंह राठौर प्रशिक्षक (ट्रेनर) आदि की टीम द्वारा स्काउट एवं गाइड को कृत्रिम श्वसन, वाटर रेस्क्यू प्रणाली, सिजफायर फ्लोटिंग पम्प द्वारा जलभराव को कम करने हेतु तरीके एवं उससे बचाव, लाइफ जैकेट, लाइफ लाइन का उपयोग आदि का प्रशिक्षण दिया गया उपस्थित रहे | प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डी.आर. वर्मा द्वारा किया गया। यह जानकारी स्काउट गाइड जिला मिडिया प्रभारी विक्रम सिसौदिया द्वारा दी गई।