मौसमदलौदामंदसौर जिला

1 घंटे तक जमकर बरसे बदरा,किसानों के अनुसार बोवनी लायक पानी नहीं गिरा

*********************

कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया)। दिन भर भीषण गर्मी के बाद शाम 4:15 बजे से, गरज चमक के साथ अंचल क्षेत्र में 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे किसानों के चेहरे पर खुशियां छा गई। बारिश के कारण नालियों का पानी बाजारों में जमा हो गया। खेतों में भी पानी जमा हुआ।

हालांकि किसानों के अनुसार बोवनी लायक पानी नहीं गिरा। जितनी बारिश हुई इतनी बारिश और होती है, तो ही बोवनी हो सकेगी। रात्रि में भी बारिश जारी रही तो फसल बो सकते हैं। बारिश में बच्चे भी पानी का आनंद लेते रहे, और मौज मस्ती करते रहे।

उधर गणेश मंदिर के पास में बन रहा निर्माणाधीन नाले की दीवार टूट गई। दीवाल के साइड में किया गया भराव पानी से फुल गया। इससे कुछ दिन पहले बनाई नाले की दीवाल टूट गई। रिमझिम बारिश का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।

उधर अफजलपुर में भी 3:30 से 4:30 तक तेज बारिश हुई। जिसके बाद रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}